बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी भी गिरफ्तार घर से बरामद हुए थे 20 करोड़

Bengal SSC Scam: पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में मंत्री पार्थ चटर्जी के बाद दूसरी गिरफ्तारी हुई है. प्रवर्तन निदेशालय ने अर्पिता मुखर्जी को अरेस्ट कर लिया है. अर्पिता ममता बनर्जी सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी मानी जाती है. शुक्रवार को ईडी ने अर्पिता के घर से 20 करोड़ रूपए की नकदी बरामद की थी. 

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी भी गिरफ्तार घर से बरामद हुए थे 20 करोड़
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने अर्पिता मुखर्जी को भी गिरफ्तार कर लिया है. अर्पिता ममता बनर्जी सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी मानी जाती है. शुक्रवार को ईडी ने अर्पिता के घर से 20 करोड़ रूपए की नकदी बरामद की थी. इससे मामले में प्रवर्तन निदेशालय पार्थ चटर्जी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. दोनों की गिरफ्तारी 20 करोड़ रुपए नकद बरामद किए जाने के बाद हुई है. इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद ईडी ने पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी से पूछताछ की थी लेकिन उन्होंने जांच अधिकारियों के साथ सहयोग नहीं किया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 करोड़ रुपए नकद बरामद किए जाने के बाद कहा था कि, यह रकम एसएससी घोटाले से हुई आय होने का संदेह है. अर्पिता मुखर्जी के घर से भारी संख्या में नकदी के अलावा कई मोबाइल फोन बरामद किए गए थे. पार्थ चटर्जी वर्तमान में पश्चिम बंगाल में वाणिज्य और उद्योग मंत्री हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CM Mamata Banerjee, Directorate of EnforcementFIRST PUBLISHED : July 23, 2022, 17:57 IST