पाकिस्तान में बैठे आतंकी रिंदा की धमकी बोला- मेरे आदमियों को तंग करना बंद करे पुलिस अंजाम अच्छा नहीं होगा
पाकिस्तान में बैठे आतंकी रिंदा की धमकी बोला- मेरे आदमियों को तंग करना बंद करे पुलिस अंजाम अच्छा नहीं होगा
ईमेल पर धमकियों पर अधिकारी ने कहा कि यह उनके कर्तव्य का हिस्सा था. रिंदा ने धमकी भरा पत्र एक वेब चैनल को भेजा जो पुलिस के पास आया है. इस बीच पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी दीपक से पूछताछ की जा रही है कि दूसरे संदिग्ध का ठिकाना कहां है, जो 16-17 अगस्त की दरमियानी रात को एसआई के वाहन के नीचे आईईडी लगाने के लिए उसके साथ गया था.
हाइलाइट्सरिंदा ने आरोप लगाया कि जिस एसआई की कार के नीचे बम फिट किया गया था, उसने पंजाब में बड़ी संख्या में सिखों की हत्या करवा दी थीकनाडा के गैंगस्टरों के साथ रिंदा ने लगवाया था SI की कार के नीचे बम पाकिस्तान से अपने गुर्गों को निर्देश देता है आतंकी रिंदा
चंडीगढ़. अमृतसर में रंजीत एवेन्यू इलाके में अपने आवास के बाहर खड़ी एसआई दिलबाग सिंह की कार के नीचे आईईडी लगाने के मामले में मुख्य संदिग्ध की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा ने अमृतसर पुलिस को एक ई मेल के जरिए गीदड़ भभकी दी है. News 18 की रिपोर्ट के मुताबिक मेल में आतंकी ने कहा है कि पुलिस हमारे आदिमयों और परिवारों को बेवजह तंग कर रही है. रिंदा ने मेल में कहा है कि जो पुलिस वाले इस कार्रवाई में शामिल हैं वह उनके ठिकानों और घरों का पता जानता है. रिंदा ने कार्रवाई बंद करने की चेतावनी देते हुए कहा है कि यह बंद न किया गया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा. यह मेल पुलिस को एक वेब चैनल के माध्यम से प्राप्त हुआ है.
रिंदा ने आरोप लगाया कि जिस एसआई दिलबाग की कार के नीचे बम फिट किया गया था, उसने पंजाब में आतंकवाद के दौरान बड़ी संख्या में सिखों की हत्या करवा दी थी. इस मामले में जांच के दौरान रिंंदा का नाम सामने आया है. कनाडा के गैंगस्टरों के साथ रिंदा ने एसआई की कार में आईईडी लगाने के काम को अंजाम दिया था. इससे पहले इन्होंने मई में मोहाली में आरपीजी ब्लास्ट को अंजाम दिया था.
हालांकि दि ट्रिब्यून की रिपोर्ट में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि रिंदा का ये आरोप निराधार है. उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने लुधियाना के एक संदिग्ध के परिवार के सदस्यों की भी मदद की, जो फरार था. उन्होंने दावा किया कि हमने उसकी पत्नी को प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराने में मदद की, जबकि आरोपी ने अपनी मां का इस्तेमाल फर्जी आईडी पर सिम बनवाने के लिए किया. उन्होंने कहा कि महिला पुलिसकर्मी उनकी पत्नी को अस्पताल में अच्छा आहार और अन्य सुविधाएं मुहैया करा रही हैं.
ईमेल पर धमकियों पर अधिकारी ने कहा कि यह उनके कर्तव्य का हिस्सा था. रिंदा ने धमकी भरा पत्र एक वेब चैनल को भेजा जो पुलिस के पास आया है. इस बीच पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी दीपक से पूछताछ की जा रही है कि दूसरे संदिग्ध का ठिकाना कहां है, जो 16-17 अगस्त की दरमियानी रात को एसआई के वाहन के नीचे आईईडी लगाने के लिए उसके साथ गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: PunjabFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 13:07 IST