यूपी में कब होगी राहत भरी बारिश अगले 4 दिन पसीने छुड़ाने वाली गर्मी

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. दिन और रात के वक्त चलने वाली गर्म हवाओं ने लोगों को हाल बेहाल कर दिया है. अब यूपी के लोगों को राहत भरी बारिश का इंतजार है. ऐसे में मौसम विभाग ने अपडेट दिया है.

यूपी में कब होगी राहत भरी बारिश अगले 4 दिन पसीने छुड़ाने वाली गर्मी
लखनऊः उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है. यहां दोपहर के वक्त हीटवेव चल रही है. तो वहीं रात के वक्त भी गर्मी ने चैन छीन लिया है. भीषण गर्मी में लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं. जिससे की गर्मी से राहत मिल सके. हालांकि आने वाले चार दिन कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान प्रदेश में 30-40 किमी. प्रतिघंटे की रफ्तार से गर्म हवाऐं चलने का अनुमान है. यूपी में 9 जून से लेकर 12 जून तक भीषण गर्मी रहने वाली है. यहां के कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट है. इस दौरान जालौन, बांदा, कानपुर, हमीरपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, झांसी, ललितपुर में हीटवेव चलने का अनुमान है. तो वहीं 10 जून को 5 जिलों में गर्मी का ऑरेंज अलर्ट है. 11 और 12 जून को प्रदेश के कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट है. तो वहीं, प्रतापगढ़ में दोनों दिन बारिश होने की संभावना है. यह भी पढ़ेंः ‘लगेगी आग तो…’, डॉन मुख्‍तार के बेटे के बिगड़े बोल, उमर अंसारी बोले- उनको शिकस्‍त मिलेगी यूपी में कब होगी बारिश उत्तर प्रदेश में मानसून की एंट्री के साथ ही बारिश की शुरुआत होगी. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून जल्द ही वह उत्तर प्रदेश के दक्षिणी इलाके से राज्य में दस्तक देगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि 20 जून को दक्षिणी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मॉनसून एंट्री करेगा. इस दौरान वाराणसी, इलाहाबाद, गोरखपुर, देवरिया और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है. यह भी पढे़ंः चलती ट्रेन में चढ़कर खूब हुए खुश, नहीं तो टिकट होता बेकार, पर कुछ ही देर बाद उड़ गए होश, जीवनभर याद रहेगा ये सफर कहां कितना तापमान उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को 42.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. तो न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा. बाराबंकी में अधिकतम 42.8 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस, कानपुर में अधिकतम 43.4 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस, इटावा में अधिकतम 41.5 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. Tags: Mausam News, UP Weather, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 07:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed