कौन बनेगा जीत का सिकंदर किसके हाथ लगेगी हार 80 सीटों पर नतीजे आज

Lok Sabha Election Result 2024: यूपी में सातों चरण में मतदान हुए हैं. पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को , तीसरे चरण के लिए 7 मई को, चौथे चरण के लिए 13 मई को, पांचवें चरण के लिए 20 मई को, छठे चरण के लिए 26 मई को और सातवें चरण के लिए 1 जून को वोट डाले गए थे.

कौन बनेगा जीत का सिकंदर किसके हाथ लगेगी हार 80 सीटों पर नतीजे आज
लखनऊः उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा सीटों के नतीजे आज सामने आएंगे. सुबह 8 बजे से गिनती शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती होगी और फिर ईवीएम मशीनें खुलेंगी. यूपी में सातों चरण में मतदान हुए हैं. पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को , तीसरे चरण के लिए 7 मई को, चौथे चरण के लिए 13 मई को, पांचवें चरण के लिए 20 मई को, छठे चरण के लिए 26 मई को और सातवें चरण के लिए 1 जून को वोट डाले गए थे. हम आपको पल-पल के अपडेट देंगे. जिसमें आप यह जान पाएंगे की प्रत्येक सीट पर कौन सी पार्टी का उम्मीदवार आगे चल रहा है. लोकसभा सीट आगे पार्टी पीछे पार्टी सहारनपुरकैरानामुजफ्फरनगरबिजनौरनगीनामुरादाबादरामपुरपीलीभीतमेरठअमरोहागौतमबुद्ध नगरबुलंदशहरअलीगढ़मथुराहाथरसआगराफतेहपुर सीकरीफिरोजाबादमैनपुरीएटाबदायूंआंवलाबरेलीशाहजहांपुरलखीमपुर खीरीधौरहरासीतापुरहरदोईमिश्रिखउन्नावफर्रुखाबादइटावाकन्नौजकानपुरअकबरपुरबहराइचमोहनलालगंजलखनऊरायबरेलीअमेठीजालौनझांसीहमीरपुरबांदाफतेहपुरकौशांबीबाराबंकीफैजाबादकैसरगंजगोंडाप्रतापगढ़सुल्तानपुरफूलपुरइलाहाबादअबंडेकरनगरश्रावस्तीडुमरियागंजबस्तीसंतकबीरनगरलालगंजआजमगढ़जौनपुरमछलीशहरभदोहीमहाराजगंजगोरखपुरकुशीनगरदेवरियाबांसगांवघोसीसलेमपुरबलियागाजीपुरचंदौलीवाराणसीमिर्जापुररॉबर्ट्सगंज Tags: Loksabha Election 2024FIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 07:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed