मां और बेटी की बेरहमी से हत्या एक्सप्रेस वे के किनारे फेंका शव

Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे सर्विस रोड के किनारे महिला और बच्ची का शव मिला है. दोनों की बेरहमी से हत्या की गई है.

मां और बेटी की बेरहमी से हत्या एक्सप्रेस वे के किनारे फेंका शव
उन्नाव. मध्य प्रदेश के उन्नाव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां मंगलवार को हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे सर्विस रोड किनारे महिला और बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई. दोनों शवों में गला कसने के निशान हैं. पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया, मगर सफलता नहीं मिली है. पुलिस दोनों के मां-बेटी होने का अनुमान लगा रही है. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के ताला सराय गांव के पास एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर एक 26 साल की महिला और 5 साल की बच्ची का शव सड़क किनारे पड़ा मिला. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. महिला का गला उसके ही लाल रंग के दुपट्टे से कसा गया है. उसकी नाक से खून बह रहा था. पुलिस कर रही मामले की जांच वहीं, महिला के शव के पास ही 5 साल की बच्ची का भी शव मिला. बच्ची के गले में निशान होने से गला कस कर हत्या करने की संभावना है. मृत महिला पीले रंग का सलवार सूट. गले में लाल रंग का दुपट्टा सहित दोनों पैरों में बिछिया और पायल पहने है. वहीं, 5 साल की बच्ची काली टी शर्ट, हाफ पैंट और दोनों पैर में पायल पहने है. ये भी पढ़ें: पति ने जेल में मिले दोस्त के साथ की प्लानिंग, पत्नी का बकायदा कराया बीमा, फिर हुआ कत्ल, चौंका देगा पूरा केस पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. महिला के दाहिने हाथ में मोनू नाम लिखा है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. सीओ हसनगंज संतोष सिंह ने बताया कि एक महिला और बेटी का शव मिला है, जिनको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की भेज दिया गया है. 100 की श्रीनाथ का प्रयास किया जा रहा है. पूरे मामले में कार्रवाई की जा रही है. Tags: Crime News, Unnao News, UP newsFIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 17:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed