भेड़ियों के हमलों में मरने वालों के घर पहुंचे योगी अधिकारियों को दिया ये आदेश

Bahraich wolf attacks news: मुख्यमंत्री ने कहा कि भेड़ियों के जितने भी हमले हुए हैं सबके पास अपने पक्के आवास हैं लेकिन, गर्मी के कारण वह बाहर सोते हैं. उसी में जंगली जानवरों को हमला करने का मौका मिलता है.

भेड़ियों के हमलों में मरने वालों के घर पहुंचे योगी अधिकारियों को दिया ये आदेश
रिपोर्ट- बिन्नू बाल्मिकि बहराइच: महसी क्षेत्र के सिसैया चूड़ामणि गांव पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वन्य जीव संघर्ष से प्रभावित परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि  बचा हुआ भेड़िया जल्द पकड़ा जाएगा. हमको सूचना मिलते ही हमने अपने अधिकारियों को इनको जल्द से जल्द पकड़ने के लिए लगा दिया था और पांच भेड़िए पकड़े भी गए हैं. शेष बचा एक भेड़िया जल्द पकड़ा जाएगा. जब तक पकड़ा नहीं जाएगा तब तक हमारी टीम यहीं पर रहकर हर मुमकिन मदद करेगी. मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से प्रभावित ग्रामीणों को किट वितरण करते हुए जिनको आवास नही मिले हैं उनको जल्द आवास देने के अधिकारियों को आदेश भी दिए. मुख्यमंत्री ने बताई भेड़ियों के हमले की वजह मुख्यमंत्री ने कहा कि भेड़ियों के जितने भी हमले हुए हैं सबके पास अपने पक्के आवास हैं लेकिन, गर्मी के कारण वह बाहर सोते हैं. उसी में जंगली जानवरों को हमला करने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने अपने घरों पर दरवाजे नहीं लगाए थे. उनके यहां दरवाजे की व्यवस्था की गई है. स्वच्छ भारत मिशन में हर परिवार को एक-एक शौचालय दिए गए थे लेकिन, फिर भी अगर किसी के यहां शौचालय नहीं बना है तो ऐसे 712 परिवारों के घर में अतिरिक्त शौचालय बनाने की व्यवस्था की गई. यहां पर लाइट की व्यवस्था हो, कंट्रोलिंग पर्याप्त मात्रा में हो इसके भी प्रावधान किए गए. मुख्यमंत्री ने बहराइच के अधिकारियों को दिए आदेश मुख्यमंत्री ने कहा हमने एक और निर्देश दिया है कोई भी ऐसा व्यक्ति है जो अब तक आवास की सुविधा से वंचित है उसे तत्काल मुख्यमंत्री आवास योजना में उस परिवार को आवास उपलब्ध कराया जाए. लोगों के पास अन्य सुविधाएं नहीं हैं. प्राथमिकता के आधार पर कैंप लगाकर उन लोगों को यह सुविधा दी जाए. सीएम योगी ने कहा कि जंगली जीव जंगल और कछार क्षेत्र में रहते हैं लेकिन, पानी भर जाने से वह मानव बस्ती की ओर पलायन करते हैं. अगर एक शिकार उनके हाथ लग गया तो वह बार-बार हमला करते हैं. उन्होंने कहा कि बीते दो माह से लगभग 20 से 25 किलोमीटर के दायरे में हमले हो रहे हैं. इस पर रोकथाम के लिए जिला प्रशासन और वन विभाग की ओर से हरसंभव उपाय किए जा रहे हैं. ग्रामीणों के बच्चों को सीएम ने उठा लिया गोद मुख्यमंत्री ने सभा स्थल पर एक महिला के बच्चे को देखा तो उन्होंने सभी बच्चों को चाकलेट दिया. इसके बाद एक बच्चे को गोद में उठाकर उसे प्यार देते हुए बच्चे को अपने हाथों से चॉकलेट खिलाई. बच्चा मुख्यमंत्री की गोद में काफी खुश दिखा. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 23:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed