प्रॉपर्टी में इन छोटे शहरों ने गुड़गांव-नोएडा को चटाई धूल इतने बढ़ गईं कीमतें

Flat in Vrindavan-Jaipur: प्रॉपर्टी की कीमतें वैसे तो पूरे देश में ही बढ़ रही हैं लेकिन अब दो साल से टियर 2 और 3 जैसे छोटे शहरों ने मेट्रो शहरों को भी पीछे छोड़ दिया है. वृंदावन, जयपुर, देहरादून, चंडीगढ़, लुधियाना, सोनीपत, भिवाड़ी आदि ऐसे ही शहर हैं.

प्रॉपर्टी में इन छोटे शहरों ने गुड़गांव-नोएडा को चटाई धूल इतने बढ़ गईं कीमतें
आज के समय में जब बड़े शहरों की भीड़भाड़ और महंगाई ने जीवन को चुनौतीपूर्ण बना दिया है, तो छोटे शहरों ने न केवल उम्‍मीद दिखाई है, बल्कि दिल्‍ली-एनसीआर में प्रॉपर्टी के मामले में राज करने वाले गुड़गांव-नोएडा को भी इन्‍होंने धूल चटा दी है. इन छोटे शहरों में रॉकेट की स्‍पीड से प्रॉपर्टी के दाम बढ़ रहे हैं, फिर चाहे फ्लैट हो, प्‍लॉट हो या विला. बड़े शहरों को छोड़कर लोगों का छोटे शहरों की ओर मूवमेंट करने का यह ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है. इन टियर-2 और टियर-3 शहरों में सिर्फ सिर्फ सामान्‍य रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी ही नहीं बढ़ी बल्कि लग्‍जरी लाइफस्‍टाइल भी पहुंच चुकी है. नई तकनीक और इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर के चलते इन शहरों में रियल एस्‍टेट डेवलपर्स भी नए-नए प्रोजेक्‍ट्स लांच करने में तेजी दिखा रहे हैं. ये भी पढ़ें  गाजियाबाद के इन इलाकों में है आपका घर? आसमान छूएंगी प्रॉपर्टी की कीमतें, दिल्‍ली मेट्रो दे रही धमाकेदार सौगात इन छोटे शहरों ने भरी ऊंची उड़ान प्रॉपर्टी के मामले में हॉटस्‍पॉट बनते जा रहे इन छोटे शहरों में फरीदाबाद, लखनऊ, वृन्दावन, लुधियाना, चंडीगढ़, इंदौर, देहरादून, हल्द्वानी, अजमेर, जयपुर जैसे शहर शामिल हैं. देखा जा रहा है कि भारत के टियर 2 और टियर 3 शहर पिछले दस वर्षों में तेजी से विकसित हुए हैं लेकिन कोरोना के बाद से इनमें जो बूम आया है, वह दिल्‍ली-एनसीआर में हो रही तरक्‍की से भी आगे निकल गया है. कभी शांत और धीमी रफ्तार वाले माने जाने वाले ये शहर आज तेजी से बड़े विकास केंद्र बनते जा रहे हैं. कंपनियां भी कर रहीं छोटे शहरों का रुख सिर्फ ग्राहक ही नहीं बढ़ते रोजगार और कारोबारी अवसर के चलते कंपनियां भी इन शहरों का रुख कर रही हैं. यहां ऑपरेशन की लागत कम है और काबिल लोगों की भरमार है. फरीदाबाद, जयपुर, कोयंबटूर और इंदौर जैसे शहरों में आईटी पार्क, औद्योगिक क्षेत्र और स्पेशल इकॉनमिक जोन का विकास तेजी से हो रहा है, जो इन शहरों की बढ़ती अहमियत को दिखाता है. सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन और AMRUT जैसी योजनाओं ने इन शहरों में बुनियादी ढांचे को मजबूत किया है. मेट्रो शहरों वाली सुविधाएं हैं मौजूद बड़े मेट्रो शहरों की तरह इन छोटे शहरों में भी अब सभी सुविधाएं मौजूद हैं. फिर चाहे मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, खेल और मनोरंजन की जगहें, बेहतरीन स्कूल और अस्पताल हो या कुछ और, सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं. साथ ही बड़े शहरों से कनेक्टिविटी भी बेहतर हो रही है. इससे लोग यहां एक बेहतर और सेहतमंद जिंदगी जीने की उम्‍मीद कर रहे हैं. मोहित गोयल, एमडी, ओमैक्स लिमिटेड का कहना है, ‘टियर 2 और 3 शहर अब शहरी केंद्रों में बदल रहे हैं, जिससे रियल एस्टेट सेक्टर में भी बदलाव आ रहा है. लुधियाना, चंडीगढ़, लखनऊ, वृंदावन, इंदौर और कई अन्य स्थानों पर संपत्ति के मूल्य में कई गुना वृद्धि हुई है. एक डेवलपर के रूप में, हम लोग खुद भी मेट्रो शहरों के बजाय अब टियर 2 और 3 शहरों की ओर रुख कर रहे हैं.’ कम खर्च, शांतिपूर्ण जीवन का सपना हो रहा पूरा  कुशाग्र अंसल, डायरेक्टर अंसल हाउसिंग कहते हैं, ‘छोटे शहरों में जमीन और मकानों की बढ़ती मांग के चलते डेवलपर्स बड़े पैमाने पर निवेश कर रहे हैं. नतीजतन, इन शहरों में नए-नए मॉल, ऑफिस स्पेस और रिहायशी कॉलोनियों का विकास हो रहा है, जो इनका पूरा शहरी परिदृश्य बदल रहा है.’ तिरस्‍या एस्‍टेट के सीईओ वंश कटारिया का कहना है कि जैसे-जैसे बड़े शहर महंगे होते जा रहे हैं, टियर 2 और 3 शहर बेहतर विकल्प के रूप में उभर रहे हैं. ये शहर बिना ज्यादा खर्च किए अच्छी और बेहतर जीवनशैली प्रदान करते हैं. जबकि रॉयल एस्‍टेट ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पीयूष कंसल कहते हैं कि चंडीगढ़, मोहाली, लुधियाना जैसे शहरों में कम निवेश पर अच्छा रिटर्न मिल रहा है. इससे न केवल बिल्डर्स और प्रमोटर्स को लाभ हो रहा है, बल्कि ग्राहकों को भी गुणवत्तापूर्ण संपत्तियां मिल रही हैं. ये भी पढ़ें  अफोर्डेबल या लग्‍जरी फ्लैट्स, साउथ ऑफ गुरुग्राम में किसे खरीदने की मची होड़? रिटर्न और कीमत हैं वजह Tags: Chandigarh, Gurgaon S07p09, Jaipur news, Ludhiana news, Noida news, Property, Property market, VrindavanFIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 14:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed