उन्नाव बस हादसा: आंधी- तूफान की तरह आई मौत बाल-बाल बची महिला ने सुनाई आपबीती

Unnao Bus Accident: उत्तर प्रदेश में उन्नाव के करीब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए एक भयावह हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.

उन्नाव बस हादसा: आंधी- तूफान की तरह आई मौत बाल-बाल बची महिला ने सुनाई आपबीती
उन्नाव. उत्तर प्रदेश में उन्नाव के करीब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए एक भयावह हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. इस हादसे के वक्त बस में सवार लोगों ने भीषण दुर्घटना के बारे में अपने अनुभवों को जब बयान किया तो उनकी आंखों में वह भयावह मंजर आसानी से देखा जा सकता था. बस में अपनी बेटी के साथ यात्रा कर रही बिहार की रौशन नाम की महिला ने कहा कि लोगों के सामने मौत किसी आंधी-तूफान की तरह आई. टक्कर के वक्त ऐसा लगा मानों को कोई तूफान आ गया. रौशन ने कहा कि हादसे के समय ‘हम दोनों सो रहे थे, अचानक शोर सुनाई दिया, किसी तरह किसी शख्स की मदद से मैं नीचे उतरी. हम दिल्ली में रोजगार के लिए रहते हैं… हमारा सामान, मेरा फोन बस में ही है. इस बस मालिक की कई बसें चलती हैं. हमें उम्मीद नहीं थी कि हमें ऐसी बस में यात्रा करनी पड़ेगी जिसकी हालत इतनी खराब है. यह हादसा सुबह 4 बजे हुआ.’ गौरतलब है कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक सड़क हादसे में लोगों की मौत होने पर शोक जताया और कहा कि राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है. उन्होंने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे की भी घोषणा की. उन्नाव के जोजीकोट गांव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक डबल डेकर बस के दूध के टैंकर से टकराने से 18 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए. खुशकिस्मत थीं ये जिंदगियां…उन्नाव में भयानक टक्कर फिर कैसे बच गई 39 की जान, कितना खौफनाक था मंजर? प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में मोदी ने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है. इसमें जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे.’ घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि ‘राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.’ पीएमओ ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से हर मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायल हुए हर व्‍यक्ति को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. Tags: Agra Lucknow Expressway, Bihar News, Unnao News, UP newsFIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 12:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed