UN में दिखा चीन का दोहरा चरित्र हाफिज सईद के बेटे को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की राह में डाला अड़ंगा

चीन ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद के बेटे हाफिज तलाह सईद को काली सूची में डालने के भारत और अमेरिका के प्रस्ताव को बुधवार को संयुक्त राष्ट्र में बाधित किया.

UN में दिखा चीन का दोहरा चरित्र हाफिज सईद के बेटे को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की राह में डाला अड़ंगा
संयुक्त राष्ट्र. चीन ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद के बेटे हाफिज तलाह सईद को काली सूची में डालने के भारत और अमेरिका के प्रस्ताव को बुधवार को संयुक्त राष्ट्र में बाधित किया. दो दिन में चीन का यह इस तरह का दूसरा कदम है. हाफिज तलाह सईद (46) आतंकवादी समूह लश्कर का एक अहम नेता और 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बेटा है. इस साल अप्रैल में उसे भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित किया था. बताया जा रहा है कि चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत प्रस्ताव को बाधित किया. दो दिन में यह दूसरी बार है, जब बीजिंग ने पाकिस्तानी आतंकवादी को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की भारत और अमेरिकी की कोशिश में अड़ंगा डाला है. चीन ने मंगलवार को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी शाहिद महमूद को वैश्विक आतंकवादी की सूची में शामिल कराने के भारत और अमेरिका के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र में बाधित कर दिया था. दरअसल, चीन ने यूएन में भारत और अमेरिका के संयुक्त प्रस्ताव पर अपना विशेषाधिकार मत का इस्तेमाल कर आतंकी महमूद का ग्लोबल आतंकी घोषित होने से बचाया है. बता दें कि महमूद लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी और जमात-उद-दाव संगठन का प्रमुख सदस्य है. वह हाफिज सईद के साथ मिलकर भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: ChinaFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 00:26 IST