अक्टूबर में हांफ गई दिल्ली प्रदूषण में 5 साल का टूट गया रिकॉर्ड ठंड ने भी

Delhi October air Pollution Data: द‍िल्‍ली में अक्‍टूबर महीने से प्रदूषण का प‍िछले पांच सालों का र‍िकॉर्ड तोड़ द‍िया है. यह महीना द‍िल्‍ली में दूसरा सबसे ज्‍यादा प्रदूष‍ित महीना रहा है. सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबकि अक्टूबर 2025 में दिल्ली का AQI 224 रहा तो खराब श्रेणी में आता है. इतना ही नहीं तापमान और बार‍िश के मामले में भी द‍िल्‍ली ने र‍िकॉर्ड बनाया है.

अक्टूबर में हांफ गई दिल्ली प्रदूषण में 5 साल का टूट गया रिकॉर्ड ठंड ने भी