सिसोदिया को गुजरात में मोदी द्वारा की गयी पहलों पर गौर करना चाहिए: मांडविया
सिसोदिया को गुजरात में मोदी द्वारा की गयी पहलों पर गौर करना चाहिए: मांडविया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की आलोचना करते हुए बुधवार को कहा कि दिल्ली के शिक्षा मंत्री को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राज्य का मुख्यमंत्री रहने के दौरान की गयी पहलों पर गौर करना चाहिए तथा उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में लागू करना चाहिए. सिसोदिया ने मंगलवार को दावा किया था कि गुजरात में 48,000 सरकारी स्कूलों में से 32,000 की हालत खराब है.
नयी दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की आलोचना करते हुए बुधवार को कहा कि दिल्ली के शिक्षा मंत्री को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राज्य का मुख्यमंत्री रहने के दौरान की गयी पहलों पर गौर करना चाहिए तथा उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में लागू करना चाहिए. सिसोदिया ने मंगलवार को दावा किया था कि गुजरात में 48,000 सरकारी स्कूलों में से 32,000 की हालत खराब है.
शिक्षा मंत्री का प्रभार संभालने वाले सिसोदिया ने कहा कि अगर आप सत्ता में आती है तो वह कई शहरों में प्रत्येक चार किलोमीटर के दायरे में सरकारी स्कूल बनाएंगे. सिसोदिया की आलोचना करते हुए मांडविया ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री हमेशा ‘सबका प्रयास’ के बारे में बात करते हैं. हम देश के हित में हर प्रयास की सराहना करते हैं। उनके द्वारा दो दशक पहले शुरू किए गए दो प्रयोगों का सिसोदिया को गुजरात के अपने दौरे के दौरान अध्ययन करना चाहिए तथा निश्चित तौर पर यह दिल्ली में काम करेगा.’
ये भी पढ़ें- ब्रिटेनः राजनीतिक संकट के बीच गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने दिया इस्तीफा
मांडविया ने कहा कि दो पहलों ‘शाला प्रवेश उत्सव’ (स्कूल प्रवेश उत्सव) ‘गुणोत्सव’ (गुणवत्ता का त्योहार) से प्रवेश दर में सुधार, ड्रॉप-आउट अनुपात में कमी और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Gujarat assembly elections, Manish sisodia, Mansukh MandaviyaFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 00:18 IST