कंबल छोड़ निकाल लें रजाई! दिल्ली-NCR सहित 4 राज्यों में ठंड दे रही दस्तक
कंबल छोड़ निकाल लें रजाई! दिल्ली-NCR सहित 4 राज्यों में ठंड दे रही दस्तक
Aaj Ka Mausam: मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर के इलाकों में पिछले दो दिनों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है लेकिन आने वाले दिनों में पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ने वाली है. उधर, आंद्र प्रदेश से लेकर तमिलनाडु और नार्थ-ईस्ट में तापमान बढ़ने वाला है.
Aaj Ka Mausam: देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में पिछले 24 घंटों में प्रदूषण के स्तर में कुछ गिरावट आई है. हल्की हवाओं के कारण प्रदूषण का स्तर इस वक्त करी 300 तक आ गया है. एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार 400 के पार बना हुआ था. हालांकि मौजूदा स्तर भी बेहद खतरनाक श्रेणी में ही आता है. पिछले दो दिन से छाई तेज धूप के चलते राजधानी में कोहली में भी कमी देखने को मिली है. हालांकि मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अहम जानकारी नहीं दी है. IMD का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर सहित पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे इलाके में आने वाले दिनों में ठंड तेजी से बढ़ सकती है.
मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक सप्ताह में उत्तर भारत में पारा चार डिग्री तक गिर सकता है. ऐसे में अगर एक सप्ताह के दौरान अगर ठंड में कमी के कारण आपने अपने कपड़ों में कुछ कमी ला दी है तो अलर्ट हो जाएं. जरा सी लापरवाही आपको बेहद बीमार कर सकती है. IMD का मानना है कि दिसंबर की दस्तक के साथ आगे आने वाले दिनों में तापमान लगातार गिरेगा. हालांकि यहां भीषण प्रदूषण के स्तर से राहत कब मिलेगी, इसे लेकर कोई सकारात्मक खबर अबतक नहीं दी गई है.
मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है. जिसके कारण तमिलनाडु और पुडुचेरी में 25-29 नवंबर को भारी से बारिश हो सकती है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश में भी 27-28 नवंबर को हल्की बारिश की संभावना है. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह अगले एक सप्ताह तेज बारिश का अलर्ट है. इसी तर्ज पर नॉर्थ ईस्ट के राज्य नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी अलग-अलग दिनों पर 25 से 29 के बीच बारिश हो सकती है.
Tags: Delhi Weather Update, Weather forecastFIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 06:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed