चीन के HMPV से डरना चाहिए या नहीं पहली बार सरकार का आया जवाब इनसे बचें
चीन के HMPV से डरना चाहिए या नहीं पहली बार सरकार का आया जवाब इनसे बचें
HMPV India News: चीन में एचएमपीवी संक्रमण का काफी असर देखने को मिल रहा है. वहां के अस्पतालों में ऐसे मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है, जो इस वायरस के संपर्क में आए हैं. भारत में इसे लेकर कुछ एडवाइजरी जारी की गई है.
हाइलाइट्स चीन में फैला HMPV सामान्य सर्दी जैसा वायरस. भारत में HMPV संक्रमण का प्रकोप नहीं. सर्दी-खांसी से बचाव के लिए सावधानी बरतें.
नई दिल्ली. चीन में कोविड-19 जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रकोप की खबरों के बीच भारतीय स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा है कि पड़ोसी देश में फैल रहा वायरस “किसी भी अन्य श्वसन वायरस की तरह है जो सर्दी का कारण बनता है”, और इस विषय पर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) डॉ. अतुल गोयल ने कहा कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस सांस से संबंधित किसी भी अन्य वायरस की तरह है, जो सामान्य जुकाम का कारण बनता है. उन्होंने कहा कि यह युवाओं और अधिक आयु के लोगों में फ्लू जैसे लक्षण पैदा कर सकता है.
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रकोप की हालिया खबरों के मद्देनजर देश में श्वसन और मौसमी इन्फ्लुएंजा के मामलों पर करीबी नजर रखे हुए है और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के संपर्क में है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हम स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं और विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे.”
डॉ. अतुल गोयल ने कहा, “चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रकोप के बारे में खबरें आई हैं. हालांकि, हमने देश (भारत) में श्वसन प्रकोप के आंकड़ों का विश्लेषण किया है. दिसंबर 2024 के आंकड़ों में कोई उल्लेखनीय वृद्धि नहीं हुई है. हमारे किसी भी स्वास्थ्य संस्थान से बड़ी संख्या में मामले सामने नहीं आए हैं. मौजूदा स्थिति को लेकर घबराने की कोई बात नहीं है.”
डॉ. गोयल ने कहा, “किसी भी स्थिति में, सर्दी के दौरान श्वसन संक्रमण का प्रकोप बढ़ जाता है, जिसके लिए आमतौर पर हमारे अस्पतालों में आवश्यक चीजों की आपूर्ति और बिस्तरों की व्यवस्था की जाती है.” उन्होंने लोगों को श्वसन संक्रमण को रोकने के लिए अपनाई जाने वाली सामान्य सावधानियां बरतने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि यदि किसी को खांसी और जुकाम है तो उन्हें दूसरों के संपर्क में आने से बचना चाहिए ताकि संक्रमण न फैले.
Tags: China, Coronavirus, Union health ministryFIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 21:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed