महादेव की कृपा से नहीं कांग्रेस MP पर धनखड़ का कमेंट सुन छूटी सभी की हंसी
महादेव की कृपा से नहीं कांग्रेस MP पर धनखड़ का कमेंट सुन छूटी सभी की हंसी
आम बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह अपनी बात रख रहे थे. इसी बीच उन्होंने एक कमेंट किया. जिसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ की तरफ से भी उनके कमेंट पर हल्के फुल्के अंदाज में जवाब दिया.
नई दिल्ली. राज्यसभा में गुरुवार को उस समय सदस्य अपनी हंसी नहीं रोक पाए जब सभापति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस के एक सदस्य से कहा कि वह यहां भगवान महादेव की कृपा से नहीं, बल्कि आसन की अनुमति से बोल रहे हैं. सदन में यह वाकया उस समय हुआ, जब कांग्रेस सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह आम बजट पर चर्चा में भाग ले रहे थे. उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की किसी टिप्पणी के बाद कहा, ‘‘महादेव की कृपा से मैं बोलूंगा….’’
इस पर सभापति धनखड़ ने कहा, ‘‘अखिलेश जी, बोलने के लिए अनुमति आसन से मिली है. महादेव जी को किसी और काम के लिए उपयोग कीजिएगा… महादेव जी हम सबके हैं, महादेव का उपयोग कभी और कीजिए.’’ सभापति की इस टिप्पणी पर सदस्य अपनी हंसी नहीं रोक पाए. सभापति ने आगे कहा, ‘‘आपका और गिरिराज जी का सीधा संबंध है. कांग्रेस सदस्य सिंह ने मजाकिया लहजे में कहा, वह (गिरिराज सिंह) चुनाव में भी कहते हैं कि मेरी तरफ मत आइएगा.’’ इस पर फिर एक बार सदस्य अपनी हंसी नहीं रोक सके.
Tags: Budget session, Jagdeep Dhankar, Parliament sessionFIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 22:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed