ठगों का सबसे बड़ा बादशाह मोबाइल से ठगता है पर उसे घर से दूर रखता है
ठगों का सबसे बड़ा बादशाह मोबाइल से ठगता है पर उसे घर से दूर रखता है
Kota News : कोटा पुलिस ने ठगों के बादशाह को गिरफ्तार किया है. यह ठग गुजरात का रहने वाला है. उसने कोटा के एक शख्स को अपने बच्चे की बीमारी और पिता की मौत का बहाना बनाकर उससे एक या दो लाख नहीं बल्कि पूरे 35 लाख रुपये ठग लिए. आइए जानते हैं कौन है ये अजब-गजब ठग.