BPSC 70th PT Exam: रद्द हो सकती है इस एग्जाम सेंटर पर हुई बीपीएससी परीक्षा
BPSC 70th PT Exam: रद्द हो सकती है इस एग्जाम सेंटर पर हुई बीपीएससी परीक्षा
BPSC 70th PT Exam: पटना डीएम की जांच रिपोर्ट प्राप्त होते ही आयोग एक्शन में है और बिहार लोक सेवा आयोग कार्यालय में चेयरमैन रवि मनु भाई परमार के नेतृत्व में बैठक होने वाली है. बैठक के बाद आयोग बड़ा फैसला ले सकता है.
पटना. बिहार लोक सेवा आयोग की 70 बीपी परीक्षा को लेकर बड़ी खबर है कि बापू परीक्षा भवन में आयोजित परीक्षा रद्द हो सकती है. इस बीच खबर यह भी है कि प्रश्न पत्र लूटने वाले हंगामा और अफवाह फैलाने वालों पर भी बीपीएससी में बड़ा फैसला हो सकता है. ऐसे अभ्यर्थियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है जिन्होंने हंगामा किया था. आयोग की तरफ से चेहरे के पहचान के आधार पर यह कार्रवाई की जाएगी. आयोग इस बात का भी ध्यान रख रहा है कि निर्दोष अभ्यर्थी, जो परीक्षा नहीं दे सके उनके प्रश्न पत्र फाड़े गये उनके साथ न्याय हो.
इसके साथ ही परीक्षा में कुछ शरारती तत्वों की वजह से अभ्यर्थियों को हुई और सुविधा को लेकर आयोग बड़ा फैसला ले सकता है. बापू परीक्षा भवन केंद्र की परीक्षा को रद्द करने का ऐलान किया जा सकता है. इस केंद्र पर दोबारा परीक्षा हो सकती है. जानकारी यह भी आ रही है कि सिर्फ एक सेंटर बापू परीक्षा भवन की परीक्षा रद्द हो सकती है. इसको लेकर बिहार लोक सेवा आयोग की बड़ी बैठक होने वाली है. अध्यक्ष रवि भाई मनु भाई परमार के नेतृत्व में बैठक हो रही है. बता दें कि आयोग के सभी मेंबर, परीक्षा नियंत्रक और सचिव बैठक में हिस्सा लेने वाले हैं. (खबर अपडेट हो रही है)
FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 10:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed