सिंधु के बाद भारत का एक और धमाका पाक को लगेगी ब्रह्मोस से भी तगड़ी चोट कैसे

Chenab River Dulhasti Power Project: युद्ध सिर्फ हथियारों से ही नहीं लड़ा जाता है. इसके कई तौर-तरीके हो सकते हैं. ग्‍लोबल लेवल पर दुश्‍मन देश को डिप्‍लोमेसी के जरिये अलग-थलग करना या फिर किसी जरूरी चीज की आपूर्ति को बाधित कर भी घुटने टेकने को मजबूर किया जा सकता है. भारत के पास भी एक ऐसा हथियार है, जिसकी एक चोट से पाकिस्‍तान कराहने पर मजबूर हो जाता है. पहलगाम अटैक के बाद नई दिल्‍ली की तरफ से उस वेपन का बखूबी इस्‍तेमाल शुरू हो गया है.

सिंधु के बाद भारत का एक और धमाका पाक को लगेगी ब्रह्मोस से भी तगड़ी चोट कैसे