रामकृपाल यादव पर फायरिंग मामले में पटना पुलिस का बड़ा एक्शन SIT टीम करेगी जांच

Bihar News: पटना पुलिस की एसआईटी पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पटना के सिटी एसपी ईस्ट भारत सोनी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. इस पूरे मामले में रामकृपाल यादव की तरफ से जो एफआईआर दर्ज कराया गया है उसमें 9 अभियुक्तों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

रामकृपाल यादव पर फायरिंग मामले में पटना पुलिस का बड़ा एक्शन SIT टीम करेगी जांच
पटना. पाटलिपुत्र से लोकसभा सांसद रामकृपाल यादव पर शनिवार की शाम पटना के मसौढ़ी में हुए हमले की जांच में पटना पुलिस की एसआईटी एक्शन मोड में आ गई है. पटना पुलिस की एसआईटी पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पटना के सिटी एसपी ईस्ट भारत सोनी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. इस पूरे मामले में रामकृपाल यादव की तरफ से जो एफआईआर दर्ज कराया गया है उसमें  9 अभियुक्तों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव, सूरज यादव, बिट्टू यादव, विकास यादव, गौतम यादव, आदित्य यादव, सत्येंद्र यादव, सागर यादव, सोंटी यादव यही 9 अभियुक्त हैं जो रामकृपाल यादव के काफिले पर हमले के दौरान वहां मौजूद थे. पटना पुलिस ने दावा किया है कि गिरफ्तार अभियुक्त विकास यादव से पूछताछ चल रही है और बाकी के फरार अभिक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. रामकृपाल यादव बोले- पहली बार हुआ ऐसा सांसद रामकृपाल यादव ने कहा है कि सरकार और पुलिस प्रशासन को नामजद अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए. न्यूज़ 18 से बातचीत करते हुए सांसद ने कहा कि 40 सालों के संसदीय जीवन में कभी भी उनके साथ इस तरह की घटना नहीं घटी है. उन्होंने कहा कि यह पहली दफा है जब मैं किसी के खिलाफ अपने ऊपर हुए हमले को लेकर प्राथमिक की दर्ज कराई है. RJD MLA पर लगाए गंभीर आरोप रामकृपाल यादव ने RJD विधायक रेखा देवी पर आरोप लगाया है कि मतदान के दौरान रेखा देवी बूथ के अंदर चली गई थी जो आचार्य चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर मैंने पटना के जिलाधिकारी से शीर्षत कपिल अशोक से भी शिकायत की है. उधर इस पूरे मामले को लेकर बिहार में सियासत भी तेज हो गई है. बीजेपी ने रामपाल यादव के ऊपर हुए हमले के लिए RJD को दोषी ठहराया है. Tags: Bihar News, BJP, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 12:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed