आगरा की नन्ही साहित्यकार रुद्रा रघुवंशी लिखी किताब जानें किस विषय पर लिखा

Agra News: जिस उम्र में बच्चे इंटरनेट मोबाइल और रील्स की दुनिया में मग्न रहते हैं. उस उम्र में आगरा की नन्ही लेखिका और साहित्यकार रुद्रा रघुवंशी ने अपनी पहली किताब "50 शेड्स ऑफ लव" का विमोचन किया है. यह विमोचन आगरा यूनिवर्सिटी के कन्हैयालाल मुंशीलाल भाषा विज्ञान पीठ के सूर कक्षा सभागार में किया गया. 

आगरा की नन्ही साहित्यकार रुद्रा रघुवंशी लिखी किताब जानें किस विषय पर लिखा
हरिकांत शर्मा/ आगराः  जिस उम्र में अधिकांश बच्चे इंटरनेट मोबाइल और रील्स की दुनिया में मग्न रहते हैं. उस उम्र में आगरा की नन्ही लेखिका और साहित्यकार रुद्रा रघुवंशी ने अपनी पहली किताब 50 शेड्स ऑफ लव का विमोचन कर दिया है. यह विमोचन आगरा यूनिवर्सिटी के कन्हैयालाल मुंशीलाल भाषा विज्ञान पीठ के सूर कक्षा सभागार में किया गया. इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, कवयित्री रुचि चतुर्वेदी, साहित्यकार शैलवाला अग्रवाल मौजूद रहे. रुद्रा रघुवंशी अभी मजह 16 साल की हैं और 9th क्लास की पढ़ाई कर 10वीं में आई हैं. इतनी छोटी उम्र में साहित्य से इतना गहरा लगा काबिले तारीफ है. 2 साल में लिखी पहली किताब रुद्रा की मां और पिता दोनों ही पेशे से जर्नलिस्ट हैं. शायद यही वजह है कि किताबों से प्रेम ,लिखना और पढ़ना उनके डीएनए में है. 16 साल की रुद्रा रघुवंशी आगरा के सेंट कॉनराड स्कूल में पढ़ती हैं. शुरू से ही कॉमिक्स ,किताब और साहित्य में रुचि है. उन्होंने 16 साल की उम्र में 50 शेड्स ऑफ लव नाम की बुक पब्लिश की है. जिसमें इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में प्रेम को परिभाषित करती हुई कविताएं लिखी हुई हैं. रुद्रा रघुवंशी बताती हैं कि 2 साल की मेहनत के बाद किताब तैयार हुई है. किताब लिखने में उनकी मां प्रभजोत कौर ने उनका भरपूर सहयोग किया है. जिससे उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई वह भी चलाती हैं इंस्टाग्राम नन्ही साहित्यकार रुद्रा रघुवंशी का कहना है कि अक्सर लोग मुझसे सवाल पूछते हैं कि इंस्टाग्राम ,फेसबुक, सोशल मीडिया पर ज्यादातर बच्चे अपना समय खपा रहे हैं. ऐसे में आपने साहित्य को ही क्यों चुना ? तो मेरा एक ही जवाब रहता है कि मेरा भी इंस्टाग्राम पर अकाउंट है. बशर्ते में उसका इस्तेमाल अपनी कविताओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए करती हूं. रुद्रा रघुवंशी ने बताया कि शुरुआत से ही उन्हें लिखना बोलना पसंद था. जब घर वालों को मेरे हुनर का पता चला तो उन्होंने भी खूब सपोर्ट किया. मेरे माता-पिता का मेरी किताब लेखन में पूरा सहयोग है. ज्यादातर मां बाप का अपने बच्चों के प्रति रहता है कि इस उम्र में केवल पढ़ो-पढ़ो, लेकिन ऐसा नहीं है, बच्चों को जिस काम में रुचि है. पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें वह भी करने दें. प्यार से उनसे जुड़ते हैं लोग रुद्रा रघुवंशी से जब पूछा गया कि आपने प्रेम पर ही कविताएं क्यों लिखी ? तो उनका जवाब था कि यह ऐसा विषय है कि लोग इससे आसानी से जुड़ते हैं. आसपास वह देख रही हैं और जो देख रही हूं वही मैंने भाव उन्होंने अपनी किताब में व्यक्त करने की कोशिश की है. यह किताब हिंदी और इंग्लिश दोनों विषय में है. दूसरी किताब पर जल्द शुरू करेंगी काम रुद्रा रघुवंशी ने बताया कि उनकी किताब में साहित्यिक भाषा का ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया गया है, ताकि मेरी उम्र के बच्चे भी इसे आसानी से पढ़ सकें और समझ सकें. रुद्रा ने बताया कि वह अपनी पहली किताब भगवान भोलेनाथ को डेडिकेट कर रही हैं. जिन्होंने शुद्ध सात्विक प्रेम करना सिखाया है. भविष्य में जल्द ही वह दूसरी किताब पर काम शुरू करने जा रही हैं. Tags: Agra latest news, Agra news, Agra news today, Local18FIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 12:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed