इस समय निहारें ताजमहल की सुंदरता खूबसूरती से हो जाएगा प्यार

Agra Taj Mahal: ताजनगरी आगरा घूमने का सबसे बेहतर माह अगस्त ,सितंबर अक्टूबर का महीना माना जाता है. क्यों जून माह में भीषण गर्मी की वजह से लोगों को काफी कठिनाई होती है. ऐसे में इस महीने से आगरा आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है.

इस समय निहारें ताजमहल की सुंदरता खूबसूरती से हो जाएगा प्यार
आगरा: अगर आप भी ताजमहल घूमने का प्लान अपने परिवार के साथ कर रहे हैं तो यह मौसम आपके लिए परफेक्ट है, जो पर्यटक अप्रैल से जून के महीने में ताज घूमने का प्लान करते है. उस दौरान आगरा में बेहद गर्मी होती है, जो कि परेशानी का कारण भी है, लेकिन अगस्त, सितंबर अक्टूबर का महीना ताजमहल और आसपास के वातावरण में घूमने का बेहतर सीजन माना जाता है. अगस्त से शुरू होता है पर्यटक सीजन आगरा शहर की इकोनॉमी ज्यादातर टूरिज्म पर टिकी हुई है. आगरा में मुगल कालीन इमारत की भरमार है. इन्हीं सभी इमारतों का दीदार करने के लिए विश्व के कोने-कोने से लोग आगरा आते हैं. आगरा में अगस्त से पर्यटन सीजन शुरू हो जाता है, जो कि मार्च तक चलता है. इस दौरान विश्व भर के पर्यटक मोहब्बत के शहर आगरा पहुंचने हैं. जहां पर्यटक आगरा में ताजमहल, फतेहपुर सीकरी, अकबर का मकबरा सिकंदरा, बेबी ताज एत्मादौला जैसे स्मारक का दीदार करते है. आने से पहले करें ये काम अगर आप मोहब्बत की नगरी आगरा घूमने के लिए आ रहे हैं तो सबसे पहले से तैयारी करके आएं. पहले से ही होटल बुक करें. यहां का शेड्यूल तैयार करें कि आपको कहां-कहां घूमना है. एक रूट पर पड़ने वाले स्मारकों का दीदार पहले करें. ताजमहल घूमने का समय सुबह जल्दी या शाम के वक्त रखें. ताजमहल की टिकट ऑनलाइन बुक करें, ताकि आपको लाइन में लगने की जरूरत न पड़े.  मौसम के अनुसार ही कपड़े पहनें. ताजमहल का परिसर बेहद बड़ा है, इसलिए कंफर्टेबल जूते पहनकर आएं, जिससे चलने में आसानी होगी. Tags: Agra news, Local18FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 10:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed