एक टेबल-एक छाता हफ्ते में 2 दिन 3 घंटे के लिए सजती दुकान2 घंटे में सारा सामान खत्म! देखा है ऐसा बिजनेस

हफ्ते में दो दिन सजती है यह दुकान वो भी केवल 2 घंटे के लिए. जमशेदपुर की पूनम गोराई हर शनिवार-रविवार, 11 से 2 एम्यूजमेंट पार्क के पास बेकरी आइटम का स्टॉल लगाती है. दो घंटे में ही उनका सारा सामान आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है. घर से काम शुरू करने वाली पूनम उन सभी के लिए प्रेरणा हैं जिन्हें लगता है कि कम पूंजी में काम शुरू नहीं किया जा सकता. अगर हुनर हो तो छोटे बिजनेस भी बड़ी जगह बना लेते हैं. एक टेबल और एक छाता, बस इतनी सी है यह दुकान. 

एक टेबल-एक छाता हफ्ते में 2 दिन 3 घंटे के लिए सजती दुकान2 घंटे में सारा सामान खत्म! देखा है ऐसा बिजनेस