दोषी को मिलेगी सजासबरीमाला में सोना चोरी पर PM मोदी का बड़ा वादा बदलेगा केरल का सियासी समीकरण
PM Modi Kerala Visit: सबरीमाला में कथित सोना चोरी मामले पर PM मोदी ने बड़ा वादा किया है. थिरुवनंतपुरम में उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बनने पर जांच होगी और दोषियों को जेल भेजा जाएगा. उन्होंने LDF-UDF पर आस्था से खिलवाड़ का आरोप लगाया और केरल में बदलाव का दावा किया. बता दें कि केरल में विधानसभा चुनाव इसी साल होने वाला है.