खालिस्‍तानियों की छाती पर मूंग दलेगा भारत: कैसे इस गणतंत्र दिवस चित होगा ISI का गंदा प्‍लान

India EU Trade Deal: गणतंत्र दिवस परेड में यूरोपीय संघ (EU) की भागीदारी ने खालिस्तानी गुटों और ISI की नींद उड़ा दी है. चार EU ध्वजवाहकों का कर्तव्य पथ पर मार्च करना भारत की संप्रभुता को वैश्विक समर्थन का प्रतीक है. NIA द्वारा 2025 में बेनकाब किए गए आतंकी मॉड्यूल्स के बाद यूरोप अब भारत के साथ खड़ा है. यह कूटनीतिक जीत न केवल अलगाववाद पर चोट है बल्कि ऐतिहासिक व्यापार समझौते (FTA) की दिशा में बड़ा कदम भी है.

खालिस्‍तानियों की छाती पर मूंग दलेगा भारत: कैसे इस गणतंत्र दिवस चित होगा ISI का गंदा प्‍लान