26 जनवरी परेड देखने मेट्रो से जाएं चाहे गाड़ी से जान लें कितने बजे चलेगी पहली ट्रेन मेट्रो पार्किंग खुलेंगी या नहीं
26 january Delhi metro Schedule and time table: गणतंत्र दिवस परेड के लिए दिल्ली मेट्रो ने तैयारी कर ली है. अगर आप मेट्रो से कर्तव्य पथ की ओर जाने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए है. दिल्ली मेट्रो 26 जनवरी को सुबह 3 बजे से चलेगी, कर्तव्य पथ जाने वालों के लिए पार्किंग और यात्रा की विशेष व्यवस्था डीएमआरसी द्वारा की गई है.