भारत के बजट की 10 बातें जो 100 में 10 लोगों को भी नहीं पता बहुत अनोखा इतिहास है भारत के बही खाते का
Budget History : 1 फरवरी को देश का बजट आने वाला है, लेकिन आपको पता है कि भारत के बजट का इतिहास बड़ा ही रोचक है. जब से बजट पेश होना शुरू हुआ है, तब से अब तक कई ऐसे वाक्ये हुए हैं जो सुनने-पढ़ने में किसी अजूबे से कम नहीं लगते. हम आपके लिए ऐसी ही 10 घटनाओं की लिस्ट लेकर आए हैं.