एकनाथ शिंदे या अजित पवारकिसके हाथ लगा मलाईदार विभाग नंबर-2 कौन

Maharashtra Cabinet Portfolio Allocation: महाराष्‍ट्र कैबिनेट का विस्‍तार होने के बाद अब आखिरकार विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है. अब सबके मने में एक ही प्रश्‍न है कि अजित पवार और एकनाथ शिंदे में से किन्‍हें ज्‍यादा मलाईदार विभाग मिला?

एकनाथ शिंदे या अजित पवारकिसके हाथ लगा मलाईदार विभाग नंबर-2 कौन
मुंबई. महाराष्‍ट्र में महायुति गठबंधन ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्‍ता में वापसी की. चुनाव नतीजे आने के काफी द‍िन बाद देवेंद्र फडणवीस ने मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली थी. उनके साथ एनसीपी प्रमुख अजित पवार और शिवसेना सुप्रीमो एकनाथ शिंदे ने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी. इसके बाद फिर एक अंतराल आया और नागपुर में कैबिनेट का विस्‍तार किया गया. मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अब कैबिनेट में विभागों का बंटवारा भी कर दिया है. सीएम फडणवीस ने अपने पास गृह के साथ कानून विभाग रखा है. वहीं, डिप्‍टी सीएम अजित पवार को वित्‍त और आबकारी (एक्‍साइज) विभाग की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. एक और डिप्‍टी सीएम एकनाथ शिंदे के खाते में शहरी विकास और लोकनिर्माण यानी PWD विभाग गया है. इसके साथ ही अब इस बात पर भी चर्चा शुरू हो चुकी है कि अजित पवार और एकनाथ शिंदे में से किनको मलाईदार विभाग मिला है? साथ ही फडणवीस कैबिने में नंबर दो की पोजिशन पर कौन है? महाराष्‍ट्र की राजनीति के लिए 21 दिसंबर का दिन काफी महत्‍वपूर्ण रहा. मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लंबी जद्दोजहद के बाद विभागों का बंटवारा कर दिया. बताया जाता है कि एकनाथ शिंदे ने कुछ विभागों को शिवसेना के खाते में डालने की बात कही थी. उनकी डिमांड आखिरकर नहीं मानी गई. वह जो विभाग चाहते थे, उन्‍हें वह नहीं मिला. बताया यह भी जाता है कि होम डिपार्टमेंट को लेकर खींचतान चल रही थी. हालांकि, य‍ह विभाग सीएम फडणवीस ने अपने पास ही रखा. दूसरी तरफ, अजित पवार को महत्‍वपूर्ण फाइनेंस डिपार्टमेंट सौंपा गया है. इसके साथ ही एक्‍साइज डिपार्टमेंट भी उनके हिस्‍से में गया है. वहीं, शिंदे को शहरी विकास और पीडब्‍ल्‍यूडी डिपार्टमेंट दिया गया है. बता दें कि एकनाथ शिंदे महायुति गठबंधन में मुख्‍यमंत्री रह चुके हैं. महाराष्ट्र में 16 दिन बाद विभागों का बंटवारा, फडणवीस ने अजित पवार और शिंदे को किया खुश कौन से विभाग मलाईदार? अजित पवार को फाइनेंस के साथ ही एक्‍साइज डिपार्टमेंट सौंपा गया है. इन दोनों विभाग को दुधारू गाय माना जाता है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि अजित पवार के मन की मुराद पूरी हो गई. बता दें कि अजित पवार कौन सा डिपार्टमेंट चाहते हैं, यह बात कभी भी खुलकर सामने नहीं आई थी. दूसरी तरफ, एकनाथ शिंदे को शहरी विकास के साथ ही पीडब्‍ल्‍यूडी की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. ये दोनों डिपार्टमेंट भी काफी बेहतर माना जाता है. हालांकि, मुद्दे की बात यह है कि फंड तो फाइनेंस डिपार्टमेंट से ही आएगा. महाराष्‍ट्र कैबिनेट में नंबर-2 कौन? इसके साथ ही एक और बात की चर्चा जोरों से होने लगी है कि सीएम फडणवीस के बाद राज्‍य कैबिनेट में नंबर-2 का रुतबा किसके पास है? आमतौर पर मुख्‍यमंत्री के बाद गृह और वित्‍त विभाग का दर्जा ही आता है. होम डिपार्टमेंट सीएम फडणवीस ने अपने पास रखी है, जबकि फाइनेंस डिपार्टमेंट अजित पवार को सौंपा गया है. वित्‍त विभाग अन्‍य किसी भी विभाग से ज्‍यादा पावरफुल माना जाता है. ऐसे में अजित पवार को महाराष्‍ट्र कैबिनेट में नंबर दो माना जा सकता है. बता दें कि अजित पवार ने हमेशा से ही देवेंद्र फडणवीस को मुख्‍यमंत्री बनाने की बात करते रहे थे. Tags: Ajit Pawar, Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, Maharashtra NewsFIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 05:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed