मंगलुरु विस्फोट: एनआईए कर सकती है जांच सरकार ने गृह मंत्रालय से की सिफारिश
मंगलुरु विस्फोट: एनआईए कर सकती है जांच सरकार ने गृह मंत्रालय से की सिफारिश
Big News: कर्नाटक सरकार ने मंगलुरु विस्फोट मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंपने के संबंध में गुरुवार को एक आदेश जारी किया. एक बयान में इसकी जानकारी दी गई है. प्रदेश के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने बयान जारी कर बताया कि प्रदेश सरकार ने गृह मंत्रालय को पत्र लिख कर मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण को सौंपे जाने के संबंध में सिफारिश की.
बेंगलुरु. कर्नाटक सरकार ने मंगलुरु विस्फोट मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंपने के संबंध में गुरुवार को एक आदेश जारी किया. एक बयान में इसकी जानकारी दी गई है. प्रदेश के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने बयान जारी कर बताया कि प्रदेश सरकार ने गृह मंत्रालय को पत्र लिख कर मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण को सौंपे जाने के संबंध में सिफारिश की.
सरकारी सूत्रों के अनुसार, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने केंद्रीय गृह सचिव को लिखे पत्र में कहा कि राज्य पुलिस ने मामले में गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धारा 16, 38 और 39 लगाई है. मामले की एनआईए से जांच कराने की सिफारिश करते हुये इस पत्र में कहा गया है, ‘‘चूंकि यह एनआईए अधिनियम 2008 की धारा 6 के तहत एक अनुसूचित अपराध है, इसलिए इसे आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है.’’
कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद ने कहा था कि एनआईए एवं अन्य केंद्रीय एजेंसियां पहले दिन से प्रदेश पुलिस के साथ मामले की जांच करने के लिए काम कर रही है. इस महीने की 19 तारीख को मंगलुरु में एक ऑटोरिक्शा में धमाका हुआ था जिसमें यात्री और चालक घायल हो गए थे. पुलिस ने इसे आतंकी कार्रवाई करार दिया और यात्री को इस घटना के लिए आरोपित किया है. आरोपी की पहचान मोहम्मद शारिक के रूप में की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: National News, Terror AttackFIRST PUBLISHED : November 25, 2022, 00:11 IST