148 देश और 11 हजार छात्र इस भीड़ में भी छा गए बिहार के आदर्श कुमार
Global Student Prize 2025: ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज एक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है. इसमें दुनियाभर के स्टूडेंट्स को उनके असाधारण कामों के लिए सम्मानित किया जाता है. इस साल ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज 2025 फाइनलिस्ट में भारत के आदर्श कुमार का नाम भी है.
