मेरी बेटी-दामाद को नदी में फेंक दो… अजित पवार के मंत्री का सनसनीखेज बयान

जिस वक्‍त महाराष्‍ट्र के खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री धर्मरावबाबा आत्राम ने विवादित बयान दिया, मंच पर उनके साथ अजित पवार भी मौजूद थे. उन्‍होंने भरी सभा में लोगों के बीच अपनी बेटी और दामाद को नदी में फेंकने की बात कही.

मेरी बेटी-दामाद को नदी में फेंक दो… अजित पवार के मंत्री का सनसनीखेज बयान
हाइलाइट्स महाराष्‍ट्र सरकार में NCP कोटे से मंत्री ने विवादित बयान दिया. अजित पवार की मौजूदगी में मंत्री जीत ने बेटी-दामाद पर बयान दिया. धर्मरावबाबा आत्राम ने बेटी-दामाद को नदी में फेंकने की बात कही. मुंबई. महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव इसी साल नवंबर में होने हैं. इससे ठीक पहले अजित पवार की एनसीपी के कोटे से बनें खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री धर्मरावबाबा आत्राम ने एक ऐसा बयान दिया, जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया. इस तरह की खबरें लगातार सामने आ रही है कि धर्मरावबाबा आत्राम की बेटी भाग्यश्री और दामाद ऋतुराज हलगेकर  विरोधी शरद पवार की एनसीपी में शामिल हो सकती हैं. धर्मरावबाबा आत्राम ने अहेरी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर मेरी बेटी और दामाद ने विश्वासघात किया तो दोनों को प्राणहिता नदी में फेंक दिया जाए. ‘शरद पवार गुट मेरे घर में बंटवारा चाहता है’ धर्मरावबाबा आत्राम ने यह बयान उस वक्‍त दिया जब उनके साथ पार्टी अध्‍यक्ष और महाराष्‍ट्र के डिप्‍टी सीएम अजीत पवार मंच पर मौजूद थे. अजित पवार एकनाथ शिंदे की लीडरशिप वाली महायुति सरकार की बहुचर्चित मुख्यमंत्री मांझी लड़की बहन योजना और अन्य कल्याणकारी और विकास योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए अपनी ‘जनसंपर्क यात्रा’ के दौरान अहेरी में थे. आत्राम ने कहा, ‘लोग पार्टी छोड़ते हैं लेकिन उन पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. हमारे परिवार के कुछ लोग मेरे राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करके दूसरी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं. 40 साल से लोग राज्य की राजनीति में दलबदल करवा रहे हैं. अब शरद पवार समूह के नेता मेरे घर को बांटना चाहते हैं और मेरी बेटी को मेरे खिलाफ खड़ा करना चाहते हैं. मेरे दामाद और बेटी पर भरोसा मत करो.” बेटी-दामाद ने मुझे धोखा दिया धर्मरावबाबा आत्राम ने आगे कहा, “इन लोगों ने मुझे धोखा दिया है. सभी को उन्हें पास की प्राणहिता नदी में फेंक देना चाहिए. वे मेरी बेटी को अपने पक्ष में कर रहे हैं और उसे उसके पिता के खिलाफ खड़ा कर रहे हैं. एक लड़की जो अपने पिता की बेटी नहीं बन सकी, वह आपकी कैसे बन सकती है? आपको इस बारे में सोचना होगा. वह आपको क्या न्याय देगी? उन पर भरोसा मत करो. राजनीति में, मैं इसे अपनी बेटी, भाई या बहन के रूप में नहीं देखूंगा.” Tags: Ajit Pawar, Maharashtra News, Maharashtra PoliticsFIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 17:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed