पाप करने की सजा फांसी डर पैदा करना जरूरीकोलकाता कांड पर इशारों में बोले PM
पाप करने की सजा फांसी डर पैदा करना जरूरीकोलकाता कांड पर इशारों में बोले PM
लाल किले की प्रचाीर से पीएम मोदी ने इशारों में कोलकाता कांड का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि देश की बहन-बेटियों पर अत्याचार हो रहे हैं, हमें गंभीरता से सोचना होगा. महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को जल्द से जल्द सजा हो, ऐसा विश्वास पैदा करना जरूरी है.
नई दिल्ली: कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस पर आक्रोश के बीच पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया. पीएम मोदी ने सीधे तौर पर कोलकाता कांड का जिक्र तो नहीं किया, मगर उन्होंने रेप की घटना को अंजाम देने वाले को चेता दिया. पीएम मोदी ने साफ-साफ कहा कि पाप करने की सजा फांसी होती है, यह डर पैदा करना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि बेटियों पर अत्याचार हो रहे हैं, हमें गंभीरता से सोचना होगा. महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को जल्द से जल्द सजा हो, ऐसा विश्वास पैदा करना जरूरी है.
लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा,’ हर सेक्टर में हम महिलाओं का दमखम देख रहे हैं. मगर दूसरी तरफ कुछ चिंता की बातें भी आती हैं. आज लाल किले से फिर एक बार अपनी पीड़ा व्यक्त करना चाहता हूं. एक समाज के नाते हमें गंभीरता से सोचना होगा कि हमाारी माताओं, बहनों और बेटियों के प्रति जो अत्याचार हो रहे हैं, उसके प्रति देश का आक्रोश है. जन सामान्य का आक्रोश है. इस आक्रोश को महसूस कर रहा हूं. इसलिए देश को, समाज को और हमारे राज्य सरकारों को इसे गंभीरता से लेना होगा. महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की जल्द से जल्द जांच हो, राक्षसी कृत्य करने वालों को जल्द से जल्द कड़ी सजा हो, समाज में विश्वास पैदा करने के लिए जरूरी है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘जब बलात्कार या फिर महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं घटती हैं तो उसकी बहुत चर्चा होती, बहुत प्रचार होता है, मीडिया में छाया रहता है. लेकिन जब ऐसे राक्षसी मनोवृत्ति वाले व्यक्ति को सजा होती है तो वो खबरों में कहीं नजर नहीं आती, कोने में कहीं पड़ा रहता है. अब समय की मांग है कि जिनको सजा होती है, उसकी व्यापक चर्चा हो, ताकि ऐसा पाप करने वालों में डर पैदा हो कि पाप करने की हालत यह होती है कि फांसी पर लटकना होता है. मुझे लगता है कि यह डर पैदा करना बहुत जरूरी है.’
Tags: Independence day, Kolkata News, PM Modi, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 09:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed