पूजा खेडकर को जाना होगा जेल! हाईकोर्ट बोला- पूरे देश के साथ फ्रॉड किया

Puja Khedkar News: दिल्ली हाईकोर्ट पूर्व प्रोबेशनर आईएएस अफसर पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत की याचिका को खारिज करते हुए उनके खिलाफ कठोर टिप्पणी की है. हाईकोर्ट ने कहा कि पूजा खेडकर ने केवल संघ लोकसेवा आयोग ही नहीं बल्कि देश के साथ फ्रॉड किया है.

पूजा खेडकर को जाना होगा जेल! हाईकोर्ट बोला- पूरे देश के साथ फ्रॉड किया
नई दिल्ली. दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को पूर्व प्रोबेशनर आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया. पूजा खेडकर पर यूपीएससी आवेदन में ‘गलत जानकारी देने और तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने’ का आरोप है. दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से दी गई अंतरिम सुरक्षा भी रद्द कर दी. जस्टिस चंद्र धारी सिंह ने कहा कि पहली नजर में उनके खिलाफ मजबूत मामला बनता है. दिल्ली हाईकोर्ट ने पाया कि पूजा खेडकर वंचित समूहों के लिए दिए जाने वाले लाभों का लाभ उठाने के लिए उपयुक्त उम्मीदवार नहीं हैं. जिसका लाभ वह अपने दस्तावेजों में जालसाजी करके उठा रही हैं. कोर्ट ने क्या कहा? दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि उनकी हरकतें सिस्टम में हेरफेर करने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा थीं. दिल्ली हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि अगर उन्हें अग्रिम जमानत दी जाती है तो जांच प्रभावित होगी. हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि यूपीएससी दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है. उसने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने न केवल संवैधानिक संस्था के साथ बल्कि पूरे देश के साथ धोखाधड़ी की है. Tags: DELHI HIGH COURT, IAS OfficerFIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 15:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed