जुबीन गर्ग: CID ऑफिस पहुंची आरोपी की पत्नी किताब में छिपाकर लाई थी चिट्ठी

zubeen garg death case update: जुबीन गर्ग मर्डर केस में अरेस्ट आरोपी श्यामकानु की पत्नी जब अपने पति से मिलने के लिए सीआईडी हेडर्क्वाटर पहुंची तो साथ में एक किताब भी लाई थी. इस किताब के बीच में एक पत्र भी था. जब जांच हुई तो पुलिस को पत्र मिला और उसमें क्या लिखा था? उनकी पत्नी ने श्यामकानु को जो लिखा था, उसे लेकर काफी विवाद है.

जुबीन गर्ग: CID ऑफिस पहुंची आरोपी की पत्नी किताब में छिपाकर लाई थी चिट्ठी