थाईलैंड में लालच से फंसाया अब म्यांमार में बंधक 300 भारतीयों से करा रहे साइबर क्राइम
थाईलैंड में लालच से फंसाया अब म्यांमार में बंधक 300 भारतीयों से करा रहे साइबर क्राइम
तमिलनाडु के कम से कम 60 लोगों सहित 300 से अधिक भारतीयों को म्यांमार के म्यावाडी में एक गिरोह ने बंधक बना लिया है. जहां उन्हें साइबर क्राइम करने के लिए मजबूर किया जाता है. कुछ अन्य देशों के लोगों को भी इस रैकेट में रखा जाता है. इन लोगों को लालच देकर म्यावाडी इलाके में बंधक बना लिया गया है.
हाइलाइट्सतमिलनाडु के 60 लोगों सहित 300 से अधिक भारतीयों को म्यांमार एक गिरोह ने बंधक बनाया.उन्हें साइबर क्राइम करने के लिए मजबूर किया जाता है. इन लोगों को लालच देकर म्यावाडी इलाके में बंधक बना लिया गया है.
चेन्नई. तमिलनाडु के कम से कम 60 लोगों सहित 300 से अधिक भारतीयों को म्यांमार के म्यावाडी में एक गिरोह ने बंधक बना लिया है. जहां उन्हें साइबर क्राइम करने के लिए मजबूर किया जाता है. कुछ अन्य देशों के लोगों को भी इस रैकेट में रखा जाता है. इन लोगों को लालच देकर म्यावाडी इलाके में बंधक बना लिया गया है. ये इलाका म्यांमार सरकार के नियंत्रण में नहीं है और हथियारबंद जातीय समूहों का इलाके पर वर्चस्व है. अपने परिवारों को संदेश भेजने वाले कुछ बंधकों ने बंधक बनाने वालों को ‘मलेशियाई चीनी’ बताया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक ये पूरा मामला तब सामने आया जब कुछ तमिल लोगों ने शनिवार को खुद को बचाने के लिए एक एसओएस वीडियो भेजा. जिसमें केंद्र और तमिलनाडु सरकारों से उनको बचाने की अपील की गई. उन्होंने कहा कि उनके मालिक उन्हें दिन में 15 घंटे से अधिक काम करने के लिए मजबूर करते हैं. जब वे अवैध काम करने से इनकार करते हैं, तो उन्हें पीटा जाता है और बिजली का झटका दिया जाता है. जबकि यांगून में भारतीय दूतावास ने 5 जुलाई को ‘नौकरी का झांसा देने वाले बेईमान तत्वों’ के खिलाफ चेतावनी देते हुए एक एडवाइजरी जारी की थी.
सोमवार को कराईकलमेडु के एक मछुआरे राजा सुब्रमण्यम (60) ने पुडुचेरी के केंद्र शासित प्रदेश में कराईकल के जिला कलेक्टर से अपने बेटे को बचाने की अपील की. वो म्यांमार में भारतीय बंधकों में से एक है. सुब्रमण्यम के बड़े बेटे सुधाकर ने अपने भाई की कहानी बताई जो पहले दुबई में डेटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में काम कर रहा था. इस साल की शुरुआत में उनके प्रबंधक ने कहा कि उन्हें पदोन्नति दी गई थी और उन्हें अपने थाईलैंड कार्यालय में जाने के लिए कहा था. थाईलैंड से उसे और कई अन्य लोगों को अवैध रूप से म्यांमार ले जाया गया.
Bihar News: साइबर क्राइम में अब नहीं चलेगी पुलिस की आनाकानी, तुरंत दर्ज करनी होगी प्राथमिकी
सुरक्षा कारणों से पीड़ितों के नाम छुपाए जा रहे हैं. मेरे भाई ने कहा कि कुछ दिन पहले उसके मालिकों ने उसके सहयोगी को अवैध काम करने से इनकार करने के लिए पीटा था. उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिसमें पांच टांके लगाने पड़े. उसके कान फटे हुए थे. बहरहाल अब तक करीब 30 से अधिक भारतीयों को इन अपराधियों के चंगुल से बचाया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Cybercrime, Myanmar, ThailandFIRST PUBLISHED : September 20, 2022, 06:49 IST