हेमा केमटी की रिपोर्ट पर बवाल के बीच केरल CM ने मोहनलाल की क्यों की तारीफ

Mohanlal Hema Committee Report: सनसनीखेज खुलासे करने वाली हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद केरल में बवाल मचा हुआ है. इस बीच मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार मोहनलाल की तारीफ की है.

हेमा केमटी की रिपोर्ट पर बवाल के बीच केरल CM ने मोहनलाल की क्यों की तारीफ
तिरुवनंतपुरम: केरल में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद बवाल मचा हुआ है. रिपोर्ट के बाद अब तक कई एक्टर के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज हो चुका है. वहीं सनसनीखेज खुलासे करने वाली रिपोर्ट आने के बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहनलाल ने भी 17 सदस्यों के साथ एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) से इस्तीफा दे दिया. अब केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मोहनलाल की तारीफ की है. पिनाराई विजयन ने कहा कि मोहनलाल एक ऐसे कलाकार हैं जिन्हें किसी विशेषण की जरूरत नहीं है. मोहनलाल एक ऐसे अभिनेता हैं जो मलयालम फिल्म कलाकार होने के साथ-साथ राष्ट्रीय फिल्म निर्माता के रूप में उभरे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि केरल उस कलाकार का ऋणी है जिसने मलयालम सिनेमा के उत्थान में प्रमुख भूमिका निभाई. वह उस समारोह में बोल रहे थे जहां मोहनलाल को श्रीकुमारन थंबी फाउंडेशन पुरस्कार प्रदान किया गया था. पढ़ें- AMMA से इस्तीफे के बाद मोहनलाल ने तोड़ी चुप्पी, शोषण के खुलासों के बीच लगाई गुहार- ‘हर किसी पर आरोप मत लगाओ’ CM ने खूब पढ़े कसीदे पिनाराई विजयन ने कहा कि मोहनलाल कई अभिव्यक्तियों के कलाकार हैं. मोहनलाल की मानवता और परोपकारिता का उल्लेख किया जाना चाहिए. जब बाढ़ आई तो सबसे पहले वे सीधे मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना योगदान देकर आये. वह कई उल्लेखनीय किरदारों को उल्लेखनीय प्रतिभा के साथ सिल्वर स्क्रीन के माध्यम से मलयालम दर्शकों के दिमाग में बैठ गए. विजयन ने आगे कहा कि जब वायनाड आपदा आई तब भी मोहनलाल उन लोगों में से थे जिन्होंने सबसे पहले मदद की घोषणा की थी. केरल और केरलवासियों को अपने सीने से लगाकर रखने वाला केरल का यह कलाकार अभिनय की कला में उन ऊंचाइयों तक पहुंचने में सक्षम है जिसे हर समय केवल कुछ ही लोग माप पाए हैं. उन्होंने कहा कि अपना पूरा जीवन कला को समर्पित करके ही कोई कला में उच्चतम स्तर तक पहुंच सकता है. Tags: Kerala, Pinarayi VijayanFIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 12:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed