वकील साहब मास्टर साहब बोले- शानदार होगा पीएम मोदी का तीसरा कार्यकाल

Bihar News: इस बार एनडीए की सरकार में बिहार से भी 8 मंत्री बनाए गए हैं. इन चार कैबिनेट और चार राज्य मंत्री शामिल हैं. बिहार से 8 मंत्री बनाने को लेकर पूर्णिया और बिहारवासियो में काफी खुशी है. यहां तक की चाय की दुकान और चौक चौराहों पर भी लोग नई सरकार को लेकर चाय पर चर्चा कर रहे हैं तो चौक चौराहों पर भी इसी बात को लेकर जमकर चर्चा हो रही है.

वकील साहब मास्टर साहब बोले- शानदार होगा पीएम मोदी का तीसरा कार्यकाल
पूर्णिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई है. इस बार एनडीए की सरकार में बिहार से भी 8 मंत्री बनाए गए हैं. इन चार कैबिनेट और चार राज्य मंत्री शामिल हैं. बिहार से 8 मंत्री बनाने को लेकर पूर्णिया और बिहारवासियो में काफी खुशी है. यहां तक की चाय की दुकान और चौक चौराहों पर भी लोग नई सरकार को लेकर चाय पर चर्चा कर रहे हैं तो चौक चौराहों पर भी इसी बात को लेकर जमकर चर्चा हो रही है. पूर्णिया के समाहरणालय स्थित एक चाय दुकान पर मौजूद वकील साहब, मास्टर साहब, कुछ सामाजिक कार्यकर्ता के बीच बहस छिड़ी थी. लोग आपस में चर्चा कर रहे थे कि बिहार को क्या मिलना चाहिए? हमने जब बात की तो वकील साहब दिलीप कुमार दीपक जी ने  कहा कि नरेंद्र मोदी का यह तीसरा कार्यकाल स्वर्णिम युग साबित होगा. वह जिस तरह से कम कर रहे हैं इससे लोगों मको काफी उम्मीद है. खासकर बिहार के आठ मंत्री बनाए गए हैं. इससे बिहार वासियो में काफी खुशी है. लेकिन, पूर्णिया के लोगों की उम्मीद है कि यहां हाई कोर्ट का एक बेंच हो. जल्द से जल्द पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू हो. रेलवे का विस्तार हो. वहीं अधिवक्ता गौतम वर्मा ने कहा कि पूर्णिया सीमांचल और बिहार का अहम हिस्सा है. बिहार से आठ मंत्री बनाए गए हैं. लेकिन, अगर सीमांचल या कोसी से भी किसी को मंत्री बनाया जाता तो और अधिक खुशी होती. सीमांचल से भी प्रदीप सिंह तीसरी बार चुनाव जीते हैं. वहीं सुपौल और मधेपुरा से भी दिलेश्वर कामत और दिनेश चंद्र यादव जी चुनाव जीते हैं. किसी को तो मंत्री पद देना चाहिए. ताकि सीमांचल, कोसी और मिथिलांचल का विकास हो पाता. इस सरकार में सीमांचल को कुछ नहीं मिला है. हालांकि नई सरकार बनी है तो हम लोगों को भी काफी उम्मीदें हैं. यहां पर एम्स बनना चाहिए. एयरपोर्ट पिछले 10 सालों से अधर में लटका हुआ है. जल्द पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण हो पूर्णिया को उप राजधानी बनाना चाहिए. ताकि इस क्षेत्र के लोगों को भी काफी राहत मिले. वहीं अधिवक्ता आशुतोष झा ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार के दो कार्यकाल में भी काफी विकास हुआ है. उम्मीद है इस तीसरे कार्यकाल में भारत का काफी विकास होगा. उन्होंने उम्मीद जताई है कि पूर्णिया का भी विकास होना चाहिए. वही महिला पिंकी साह ने कहा कि नई सरकार से महिलाओं को भी काफी उम्मीद है. देखना है कि इस सरकार में महिलाओं के लिए क्या-क्या काम होता है. वहीं स्थानीय शहाबुद्दीन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पिता के समान हैं. वे सब के अभिभावक हैं. उन्हें सब को एक नजर से देखनी चाहिए. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता जवाहर यादव ने कहा कि पूर्णिया और सीमांचल का क्षेत्र बाढ़ पीड़ित क्षेत्र है. हर साल लाखों लोग बाढ़  और कटाव की पीड़ा झेलते हैं. केंद्र सरकार को नेपाल से बात कर वहां हाई डैम बनाना चाहिए। सीमांचल कोसी और मिथिलांचल को बाढ़ से मुक्ति दिलाना चाहिए. बहरहाल नई सरकार बनी है. खूब जश्न मनाया जा रहा है. ढोल नगाड़े, आतिशबाजी भी हो रहे हैं. बिहार से आठ मंत्री भी बनाए गए हैं। लेकिन उम्मीद है कि पूर्णिया और सीमांचल की जो समस्या है. चाहे वह बाढ़ की समस्या हो या एयरपोर्ट की समस्या हो. रेलवे में पिछड़ापन की समस्या हो  यहां के लोगों के उम्मीद पर यह सरकार कितनी खड़ी उतरती है. बहरहाल जनता नई सरकार से काफी उम्मीदें लगाए बैठी है. Tags: Bihar News, Narendra modi, Purnia newsFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 11:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed