पापा का पैर छूते थे नितिन गडकरी MLA-MP दोनों चुनाव हार गई बिटिया अब क्या
पापा का पैर छूते थे नितिन गडकरी MLA-MP दोनों चुनाव हार गई बिटिया अब क्या
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन खराब रहा है. लेकिन, इस बार भी एक बड़े नेता की बेटी चुनाव हार गईं. वह भी वहां से जहां का प्रतिनिधित्व उनके पिता ने लंबे समय तक किया था. ऐसा लगता है कि इस युवा नेता पर शनि का प्रकोप चल रहा है.
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. उसे केवल नौ सीटें मिली हैं. लेकिन, इस हार में एक उम्मीदवार की काफी चर्चा चल रही है. वह 2019 के विधानसभा और फिर इस बार का लोकसभा चुनाव दोनों हार गई हैं. वह 2014 में राज्य सरकार में कबिना मंत्री थीं. उनके पिता महाराष्ट्र में भाजपा की नींव रखने वाले पहली पीढ़ी के नेता थे. उनके कद का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उनको अपना गुरु मानते थे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद भी गडकरी, मुंडे का पैर छूते थे. यह बात खुद गडकरी ने लाइव टीवी पर कई बार कही है.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे की. गोपीनाथ 1995 से 1999 तक में राज्य में पहली बार बनी शिवसेना-भाजपा गठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री थे. वह राज्य में ओबीसी समुदाय का चेहरा हुआ करते थे. लेकिन, दुर्भाग्यवश 2014 में पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल होने के कुछ ही दिनों को भीतर एक दुर्घटना में उनकी मौत हो गई.
पंकजा ने संभाला राजनीतिक विरासत
उनकी राजनीतिक विरासत संभालने की जिम्मेदारी उनकी बड़ी बेटी पंकजा मुंडे ने संभाला. इसके बाद 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में पंकजा विधायक बनकर सदन पहुंची और देवेंद्र फडणवीस सरकार में कबिना मंत्री बनीं. इसके बाद 2019 के चुनाव में वह बीड विधानसभा में अपने चचेरे भाई धनंजय मुंडे से हार गईं. फिर इस लोकसभा चुनाव में वह बीड से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरीं लेकिन इस बार भाई के समर्थन के बावजूद वह हार गईं.
एक तरह से देखें तो बीते करीब पांच साल से पंकजा के ऊपर शनि का प्रभाव चल रहा है. वह कद्दावर राजनीतिक परिवार से होने के बावजूद बीते दो चुनावों से चूक रही हैं. विधानसभा में हार के कारण उनको मौजूदा राज्य सरकार में जगह नहीं मिली थी.
राज्यसभा जाएंगी पंकजा
अब राज्य के राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि सांसद उदयनराजे भोसले और पीयूष गोयल की जीत के बाद बीजेपी की दो राज्यसभा सीटें खाली हो रही हैं. इन सीटों को कौन भरेगा. इस पर सबकी नजर है. सूत्रों के मुताबिक इस सीट से पंकजा मुंडे को राज्यसभा भेजे जाने की संभावना है. इस बार भाजपा ने पंकजा की बहन प्रीतम मुंडे का टिकट काटकर उन्हें बीड के मैदान में उतारा था. उधर, एनसीपी शरद पवार गुट की ओर से एक बार फिर बजरंग सोनवणे को उम्मीदवार बनाया गया. पिछली बार प्रीतम मुंडे ने बजरंग सोनवणे को हराया था. लेकिन इस बार बजरंग सोनवणे ने बाजी मार ली.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 19:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed