खुदाई के दौरान आई झन-झन की आवाज घर की नींव खोदते ही मिला सोने का ‘जखीरा’ फिर भी रह गया कंगाल!
OMG News: कर्नाटक के गदग जिले के ऐतिहासिक लक्कुंडी गांव में घर की नींव की खुदाई के दौरान 466 ग्राम सोने के आभूषण मिले हैं. खुदाई के दौरान मिले सोने की अभी जांच चल रही है कि यह कितना पुराना है. वहीं ईमानदारी दिखाने वाले बच्चे प्रज्वल की हर ओर सराहना हो रही है. इस परिवार ने सोना मिलते ही सबसे पहले प्रशासन को इसकी सूचना दी थी.