NEET PG: क्‍या अब माइनस नंबर वालों को भी मिल सकता है एडमिशन जानें सारे सवालों के जवाब

NEET PG 2025 Counselling: देश में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए NEET-PG 2025 के लिए क्वालीफाइंग कट-ऑफ में बहुत बड़ी राहत दी गई है. इससे करीब 18,000 से ज्यादा PG मेडिकल सीटें भरने का रास्ता साफ हो गया है, लेकिन इस फैसले को लेकर तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं.कुछ लोग कह रहे हैं कि माइनस नंबर वालों को भी क्वालीफाई करने देना मेडिकल की क्वालिटी के साथ खिलवाड़ है. आइए आसान भाषा में समझते हैं कि ये नई कट-ऑफ क्या है और इसका मतलब क्या है?

NEET PG: क्‍या अब माइनस नंबर वालों को भी मिल सकता है एडमिशन जानें सारे सवालों के जवाब