देवदूत बनकर आए 3 पुलिसकर्मी शुरू हुआ रेस्क्यू का काम बचा ली 3-4 जिंदगियां
देवदूत बनकर आए 3 पुलिसकर्मी शुरू हुआ रेस्क्यू का काम बचा ली 3-4 जिंदगियां
Rao IAS Study Centre: राव आएएस स्टडी सेंटर में पानी घुसने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे तीन पुलिस कर्मियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए पानी में छलांग लगा दी. बुरी तरह से चुटहिल होने के बावजूद तीनों पुलिस कर्मियों ने कई जिंदगियां बचा लीं. क्या था पूरा घटनाक्रम, जानने के लिए पढ़ें आगे...
Rajendra Nagar Haadsa: ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में चल रही राव आईएएस स्टडी सर्किल में हुए दर्दनाक हादसे में सिविल्स की तैयारी कर रही दो छात्राओं और एक छात्र की मौत हो गई. शनिवार शाम हुए इस हादसे में स्थिति और अधिक भयावह हो सकती थी, यदि दिल्ली पुलिस के तीन जवान देवदूत बनकर समय रहते मौके पर न पहुंच जाते.
ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में रहने वाले राहुल पवार ने बताया कि इस इलाके में यदि थोड़ी देर भी तेज बारिश हो जाए तो घुटनों तक पानी भर जाता है. शनिवार शाम को हुई तेज बारिश में भी कुछ ऐसी ही स्थिति उत्पन्न हुई. इसी बीच, पानी के तेज दबाव की के बीच अचानक राव आईएएस स्टडी सर्किल का गेट ढह गया और तेजी से पानी इंस्टीट्यूट में घुसने लगा.
इसी दौरान, बचाव के लिए स्थानीय लोगों ने पुलिस को डिस्ट्रेस कॉल दी. कॉल मिलने के कुछ मिनटों के बाद ही तीन पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए. जब तक ये तीनों पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचते, तब तक पानी सिर से ऊपर तक जा चुका था. तीनों पुलिस कमियों ने किसी भी बात की परवाह न करते हुए पानी में छलांग लगा दी और पानी में फंसे बच्चों को बचाने में लग गए.
तीनों पुलिस कर्मियों ने बचाई 3-4 छात्रों की जान
गले से ऊपर तक पानी होने के बावजूद तीनों पुलिसकर्मियों ने बेसमेंट फंसे बच्चों को एक-एक कर बाहर लाना शुरू किया. इस कवायद के दौरान, एक पुलिसकर्मी के पैर गहरी चोंट लगने की वजह से बुरी तरह से सूझ गए, बावजूद इसके वह छात्रों को बचाने की कोशिश में लगे रहे. ये तीनों पुलिस कर्मी कुछ ही देर में करीब तीन से चार छात्र-छात्राओं को पानी से खींच कर बाहर ला चुके थे.
बेसमेंट से रेस्क्यू किए गए करीब एक दर्जन छात्र
वहीं, पानी के बढ़ते दवाब और चोंटों की वजह से इन पुलिस कर्मियों की हिम्मत जवाब देने लगी. इसी बीच, दिल्ली पुलिस और फायर बिग्रेड की टीमें भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद, सही मायने में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जा सका. सात घंटे चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में करीब 12 से 13 बच्चों को बेसमेंट के बाहर से निकाला गया, जिसमें दो छात्राएं और एक छात्र की जान जा चुकी थी.
हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों की हुई पहचान
बाकी बचे बच्चों को आनन फानन समीपवर्ती अस्पतालों के लिए रवाना कर दिया गया. उल्लेखनीय है कि राव आईएएस स्टडी सर्किल में हुए इस हादसे में अब तक तीन छात्र-छात्राओं की जान जाने की बात सामने आई है. मृतकों की पहचान श्रेया यादव, तान्या और नवीन के रूप में हुई है. तान्या मूल रूप से अंबेडनगर, तान्या तेलंगाना और नवीन अर्नाकुलम के रहने वाले हैं.
Tags: Delhi news, IAS examFIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 12:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed