शरीर के अनचाहे बाल हटाने के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे ब्यूटी पार्लर के चक्कर

अब महिलाओं को अनचाहे बालों को हटाने के लिए ब्यूटी पार्लर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. जल्द ही प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में आईपीएल मशीन लगाई जाएगी.

शरीर के अनचाहे बाल हटाने के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे ब्यूटी पार्लर के चक्कर
प्रयागराज: शरीर पर अनचाहे बालों की समस्या से अक्सर लोग परेशान रहते हैं. कुछ लोगों के पूरे चेहरे पर बाल आ जाते हैं, जबकि कुछ के शरीर के अनचाही जगहों पर. इस समस्या से निजात पाने के लिए प्रयागराज में स्थित मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के स्वरूप रानी अस्पताल के डर्मेटोलॉजी विभाग में एक खास तरह की मशीन लगाई जाएगी, जो अनचाहे बालों को हटाने में मदद करेगी. अब महिलाओं को अनचाहे बालों को हटाने के लिए ब्यूटी पार्लर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. जल्द ही प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में आईपीएल मशीन लगाई जाएगी. यह मशीन शरीर के अनचाहे बालों को हटाने का काम करेगी और यह महिला व पुरुष दोनों के लिए लाभदायक साबित होगी. डॉ. अमित शेखर बताते हैं कि यह एक कॉस्मेटिक चिकित्सा प्रक्रिया है. जिसमें लेजर के द्वारा बालों को हटाया जाएगा. यह मशीन लेजर प्रकाश के जरिए शरीर के अनचाहे बालों को हटाने में मदद करेगी. खर्च कितना आएगा महिलाओं को अक्सर ब्यूटी पार्लर में थ्रेडिंग और हेयर रिमूवल पर काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं. ब्यूटी पार्लर में महिलाएं प्रतिमा 2000 से ₹3000 तक खर्च कर देती हैं. चार लाख रुपए की लागत से लगने वाली इस आईपीएल मशीन से महिलाओं को एक बार हेयर रिमूवल करवाने के लिए 500 से ₹1000 के बीच देना होगा, जो कि सरकारी फीस होगी. यदि महिलाएं तीन से चार बार इस मशीन से हेयर रिमूवल करवा लेंगी, तो बाल इतने पतले हो जाएंगे कि बार-बार थ्रेडिंग करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस मशीन के लगने के बाद डायोड लेजर मशीन भी इसी साल के अंत तक लगाई जाएगी. बेहद खास है मशीन मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के त्वचा रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. अमित शेखर ने बताया कि दो माह के भीतर स्वरूप रानी अस्पताल में मरीजों के लिए शरीर से अनचाहे बाल हटाने की मशीन लग जाएगी, जिसका नाम आईपीएल मशीन होगा. इसका पूरा नाम इंटेंस पल्स लाइट है. पके बाल भी हटेंगे आईपीएल मशीन शरीर के अनचाहे बालों को हटाने में मदद करेगी, वहीं यदि सिर में सफेद बाल हैं तो उन्हें भी यह मशीन अपने लेजर लाइट के द्वारा हटा सकेगी. कई बार शरीर के बाल सफेद हो जाते हैं, ऐसे बालों को यह मशीन आसानी से हटाएगी. Tags: Local18, MedicalFIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 09:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed