30 हिस्ट्रीशीटर मोबाइल टॉवर का डाटा कानपुर में ट्रेन हादसा या साजिश
30 हिस्ट्रीशीटर मोबाइल टॉवर का डाटा कानपुर में ट्रेन हादसा या साजिश
Kanpur News: यूपी के कानपुर में ट्रेन हादसे की साजिश के मामले में जांच जारी है. घटना के बाद से अलग-अलग जांच एजेंसियां तहकीकात में जुटी हुई हैं. इलाके के 30 हिस्ट्रीशीटर पुलिस हिरासत में हैं. अन्य की भी तलाश जारी है.
कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश के मामले में जांच तेज कर दी गई है. अब तक 30 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है. सभी से जांच एजेंसियां यानी एनआईए, यूपी एटीएस, आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) की टीमें अलग-अलग पूछताछ कर रही हैं. हिरासत में लिये गए लोगों में इलाके के हिस्ट्रीशीटर हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही घटनास्थल के मोबाइल टॉवर का डाटा डंप किया गया है. इसमें घटना वाले दिन शाम 7 बजे से लेकर 10 बजे तक आसपास के इलाके में सक्रिय रहे मोबाइल की लोकेशन निकाली जा रही है.
बता दें कि, कानपुर में बीते रविवार ट्रेन हादसा होने से टल गया. जिले के अनवरगंज-कासगंज रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर भरा हुआ LPG गैस सिलेंडर मिला था. कालिंदी एक्सप्रेस तेजी से गुजर रही थी कि तभी शिवराजपुर के पास अचानक लोको पायलट की रेलवे ट्रैक पर पड़े सिलेंडर पर नजर पड़ी. तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी गई, लेकिन ज्यादा स्पीड होने की वजह से ट्रेन सिलेंडर से जा टकराई. नीचे उतरकर देखा तो सिलेंडर नहीं मिला. घटना की जानकारी आरपीएफ टीम को दी गई.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली से यूपी आया युवक, अचानक नदी में कूदा, पुलिस से बोला- भेड़िए की आवाज…
इस घटना की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ की टीम जांच के लिए पहुंची. आरपीएफ इंस्पेक्टर ओपी मीणा की टीम को जांच के दौरान तकरीबन 200 मीटर दूर एक भरा हुआ गैस सिलेंडर मिला. इसके साथ ही आरपीएफ को जांच में अन्य संदिग्ध वस्तुएं भी मिलीं. जिस जगह पर सिलेंडर मिला, वहां एक बोतल में पीले रंग का एक पदार्थ, मिठाई का डब्बा और सफेद बैग मिला. इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया. बीते अगस्त महीने में भी कानपुर में ट्रेन हादसा हुआ था. ऐसे में लगातार हो रहे हादसों की वजह से प्रशासन का शक गहरा गया. मामले की जांच तेज कर दी गई. ऐसे में आरपीएफ ने कहा कि साजिश की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता.
एनआईए की टीम ने स्थानीय पुलिस से इलाके के सभी हिस्ट्रीशीटर की डिटेल निकाली. इसके बाद पहले 13 लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया. अब तक कुल 30 हिस्ट्रीशीटर संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. हालांकि, एक शाहरुख नाम के हिस्ट्रीशीटर की तलाश की जा रही है. अब तक वह पुलिस की पकड़ से बाहर है. इसके अलावा घटनास्थल के मोबाइल टॉवर का डेटा डंप कर मोबाइल की लोकेशन ली जा रही है. जिससे कि इस साजिश का खुलासा हो सके.
Tags: Kanpur news, Train accident, UP newsFIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 11:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed