रेलवे में नौकरी के नाम पर शुरू हुआ ठगी का खेल फर्जी वेबसाइट से बना रहे शिकार

साइबर अपराधियों ने रेलवे से मिलती जुलती एक वेबसाइट बनाकर लोगों को नौकरी देने के लालच में फंसा रहे हैं. साइबर अपराधियों ने फर्जी वेबसाइट पर विभिन्न पदों पर कुल 215 नौकरी निकाली है. फर्जी वेबसाइट पर पते की जगह पर रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली लिखा है. लेकिन, जब आवेदन करने के लिए आगे बढ़ते हैं, तो एक व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने को कहा गया.

रेलवे में नौकरी के नाम पर शुरू हुआ ठगी का खेल फर्जी वेबसाइट से बना रहे शिकार
झांसी /शाश्वत सिंह: भारत में बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. युवा रोजगार पाने के लिए लगातार प्रयास करते रहते हैं. नौकरी पाने के लिए तमाम वेबसाइट पर सर्च करते रहते हैं. इसी का फायदा साइबर ठग उठा रहे हैं. फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं. हाल ही में झांसी में भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं. यहां रेलवे कोच नवीनीकरण फैक्ट्री में नौकरी देने के नाम पर लोगों को शिकार बनाया जा रहा है. फर्जी वेबसाइट से दे रहे थे नियुक्ति साइबर अपराधियों ने रेलवे से मिलती जुलती एक वेबसाइट बनाकर लोगों को नौकरी देने के लालच में फंसा रहे हैं. साइबर अपराधियों ने फर्जी वेबसाइट पर विभिन्न पदों पर कुल 215 नौकरी निकाली है. फर्जी वेबसाइट पर पते की जगह पर रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली लिखा है. लेकिन, जब आवेदन करने के लिए आगे बढ़ते हैं, तो एक व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने को कहा गया. रेलवे ने वर्तमान में ऐसी कोई भर्ती नहीं निकाली है. दरअसल, कुछ दिनों पहले यह बात सामने आई थी कि रेलवे कोच नवीनीकरण फैक्ट्री में कुल 1400 पद हैं. वर्तमान में लगभग 100 पदों पर ही कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है. इसके बाद से ही ऐसी फर्जी वेबसाइट एक्टिव हो गई. ऐसे करें असली वेबसाइट की पहचान उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के जनसंपर्क मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ऐसे कुछ मामलों की जानकारी मिली है. उन्होंने बताया कि रेलवे की नौकरी यूपीएससी और आरआरबी के माध्यम से की जाती है. इसके अलावा अन्य किसी भी वेबसाइट से नौकरी नहीं दी जाती है. उन्होंने बताया कि रेलवे की किसी भी वेबसाइट को पहचानने के लिए उसके यूआरएल में gov.in जरुर लिखा हुए देखें. साइबर अपराधियों के चंगुल से सावधान रहें. Tags: Cyber Attack, Cyber Crime News, Jhansi news, Latest railway news, Local18, Railway NewsFIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 10:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed