अब मोबाइल की तरह बिजली के लिए भी करना होगा रिचार्ज घर घर लगेंगे स्मार्ट मीटर

Smart Meters: यह मीटर मोबाइल की तरह रिचार्ज होंगे और ऐप के जरिए उनकी निगरानी की जाएगी. वाराणसी में इसके टेस्टिंग का काम भी शुरू हो गया है. माना जा रहा है आने वाले 1 हफ्ते में इसे लगाने का काम शुरू हो जाएगा.

अब मोबाइल की तरह बिजली के लिए भी करना होगा रिचार्ज घर घर लगेंगे स्मार्ट मीटर
अभिषेक जायसवाल/वाराणसी:यूपी के वाराणसी और आजमगढ़ मंडल में जल्द ही पुराने बिजली मीटर के बजाए नए स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे.वाराणसी और आजमगढ़ मंडल के 27 लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं के घर यह मीटर लगेगा. इस मीटर के लगने के बाद बिलिंग का तरीका और बिजली खपत की मॉनिटरिंग का काम बदल जायेगा. जीएमआर काशी स्मार्ट मीटर्स लिमिटेड को वाराणसी और आजमगढ़ मंडल में इन मीटरों को लगाने का काम सौंपा गया है. हालांकि इस नए मीटर के लिए किसी से कोई शूल्क नहीं लिया जाएगा. जानकारी के अनुसार यह मीटर मोबाइल की तरह रिचार्ज होंगे और ऐप के जरिए उनकी निगरानी की जाएगी. वाराणसी में इसके टेस्टिंग का काम भी शुरू हो गया है. माना जा रहा है आने वाले 1 हफ्ते में इसे लगाने का काम शुरू हो जाएगा. बैठक में यह रहे शामिल वाराणसी के कमिश्नरी सभागार में जीआरएम कम्पनी ने इससे जुड़ा प्रेजेंटेशन भी कमिश्नर कौशल राज शर्मा के सामने प्रस्तुत किया. इस बैठक में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी शंभु कुमार भी शामिल रहे. सैम्पल का काम जारी बैठक में जीएमआर काशी स्मार्ट मीटर लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि वाराणसी के कुछ जगहों पर सैम्पल के तौर पर इस मीटर को लगाया गया है. वहां से प्राप्त सर्वे के त्रिस्तरीय गुणवत्ता की जांच के बाद इस मीटर को उपभोक्ताओं के घर लगाने का काम शुरू किया जाएगा. इसके लिए 5,15,122 ग्राहक, 29 हजार 366 ट्रांसफार्मर और 1400 से अधिक फीडरों का सर्वे भी पूरा कराया गया है. ये हैं फायदे इस मीटर से हर मिनट के बिजली उपयोग का रिकॉर्ड रखा जा सकेगा. जिसकी निगरानी सीधे मोबाइल ऐप से होगी. इतना ही नहीं ऐप में बिजली काटने और उसकी क्षमता कम करने की सुविधा भी मिलेगी. Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 12:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed