मेरठ में परिवार को बंधक बनाकर 50 लाख की नगदी और जेवरात लेकर फरार हुए डकैत
मेरठ में परिवार को बंधक बनाकर 50 लाख की नगदी और जेवरात लेकर फरार हुए डकैत
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में नकाबपोश बदमाशों ने लाखों का सोना और नगदी लूटकर फरार हो गए. डकैतो ने परिवार को कुरान की कसम दी. फिलहाल पुलिस ने तीन टीमें लगायी है. CCTV के जरिए बदमाशों की तलाश की जा रही है.
हाइलाइट्स मेरठ में बुधवार देर रात धागा कारोबारी के घर डकैती की वारदात से हड़कंप मच गया डकैतों ने परिवार को बंधक बनाकर करीब डेढ़ घंटे तक लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया
मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुधवार देर रात धागा कारोबारी के घर डकैती की वारदात से हड़कंप मच गया. डकैतों ने परिवार को बंधक बनाकर करीब डेढ़ घंटे तक लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. माना जा रहा है कि 50 लाख की नगदी और जेवरात लेकर डकैत फरार हो गए. इतना ही नहीं डकैतों ने परिवार के लोगों को शिकायत न करने के लिए कुरान की कसम भी दी.
यह सनसनी खेज वारदात लोहिया नगर थाना क्षेत्र के हापुड़ रोड जाकिर कालोनी की है, जहां पुलिस चौकी के पास धागा कारोबारी शादाब अंसारी के मकान में आठ नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर परिवार को बंधक बना लिया. जिसके बाद जेवरात और कीमती सामान लूट कर ले गए. बदमाश अपने साथ सीसीटीवी कैमरों की डीवीआरवी ले गए. बदमाशों ने परिवार वालो को दो घंटे तक बंधक बनाए रखा.
रेशम के धागों के बड़े कारोबारी हैं शादाब
दरअसल, करीम नगर में शादाब अंसारी का परिवार रहता है. शादाब अंसारी रेशम के धागों के बड़े कारोबारी हैं. पीड़ित शादाब अंसारी ने की माने तो देर रात बदमाश इनके यहां पहुंंचे और पता पूछने के बहाने घर का दरवाजा खुलवा लिया. जैसे ही दरवाजा खुला करीब आठ दस बदमाश घर में दाखिल हो गए. सभी हथियारों से लैस थे. बदमाशों को देखकर परिजनों ने मदद के लिए शोर मचाया तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. सभी परिजनों के हाथ-पांव बांधकर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. चाबियां लेकर सेफ खंगाल डाली. बताया जा रहा है कि बदमाश करीब पचास लाख रुपये की नकदी और जेवरात ले गए.
गिरफ़्तारी के लिए लगाई गई तीन टीमें
बदमाशों के जाने के बाद परिजनों ने किसी प्रकार खुद को बंधक मुक्त किया और पड़ोस में रहने वाले अपने भाई हाजी महबूब के यहां शादाब अंसारी पहुंचे. उन्हें घटना की जानकारी दी. उन्होंने डॉयल 112 पर सूचना दी. वहीं पुलिस के आला अधिकारियों की माने तो घटना के खुलासे के लिए तीन टीम में लगाई गई है. इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.
Tags: Meerut news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 10:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed