25 साल का था व्‍यापारी उसके मर्डर का ऐसा हुआ खुलासा कांप गई रूह

Sonbhadra News: सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के गुरुमूरा में हुए राकेश गुप्‍ता हत्‍याकांड का खुलासा हो गया है. पुलिस ने 4 आरोपियों को हत्या में इस्तेमाल हथियार तमंचा, चाकू, मोटर साइकिल और मोबाइल फोन के साथ अरेस्‍ट किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक 25 साल का था और उसने लव मैरिज की थी. आइए जानते हैं पूरा मामला.

25 साल का था व्‍यापारी उसके मर्डर का ऐसा हुआ खुलासा कांप गई रूह
रंगेश सिंह सोनभद्र. जिले के चोपन थाना क्षेत्र के गुरुमूरा के पास बीते दिनों अज्ञात हमलावरों एक व्यापारी की चाकू व गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसका अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने खुलासा कर दिया. हत्या में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल हथियार तमंचा, चाकू, मोटर साइकिल और मोबाइल फोन बरामद किया है. बता दें कि चोपन थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम गुरमुरा में दिनांक 10 सितम्बर की शाम करीब 07.00 बजे अज्ञात बदमाशों द्वारा ग्राम गुरमुरा के रहने वाले राकेश गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता उम्र लगभग 25 वर्ष की चाकू व गोली से मारकर हत्या कर दिया गया और हत्यारोपी मौके से फरार हो गए थे. वही मृतक राकेश जायसवाल के पिता ओम प्रकाश मामले में पुलिस को अज्ञात हमलावरों के खिलाफ़ तहरीर दी गई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छः टीमों का गठन किया गया था. मामले में आज एएसपी कालू सिंह ने खुलासा करते हुए बताया की कल 15 सितम्बर को मुखबिर द्वारा सूचना पर चोरपनिया जंगल मोड़ के पास से चारों हत्यारोपीयों विनोद कुमार गौड़ उर्फ गुड्डू पुत्र स्व0 रामदेव गौड़ निवासी थाना दुद्धी , सुरेन्द्र कुमार गौड़ पुत्र रामदेव गौड़ निवासी दुद्धी, आशीष कुमार भारती पुत्र ओमप्रकाश निवासी थाना अनपरा और ललित पटेल पुत्र स्व0 बृहस्पति निवासी ग्राम मेडरदह थाना अनपरा को गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल आलाकल्त तमन्चा व आलाकत्ल चाकू तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन बरामद किया गया. बीते साल मई में की थी लव मैरिज, लड़की के पिता थे नाराज एएसपी कालू सिंह ने बताया कि मृतक राकेश गुप्ता द्वारा सीमा पुत्री ललित पटेल निवासी हिण्डालको कालोनी रेनूकूट के साथ मई वर्ष 2023 में लव मैरिज मंदिर में किया गया था. जिससे सीमा के पिता ललित पटेल खुश नही थे. सीमा के पिता ललित पटेल द्वारा ही सीमा के पति राकेश गुप्ता की हत्या किये जाने लिए आरोपी विनोद कुमार गौड़ उर्फ गुड्डू को एडवांस के रूप में करीब 5-6 महीना पहले 90 हजार रूपया नगद दिया गया था तथा काम होने पर पन्द्रह से बीस लाख रूपये और देने को कहा गया था. 27 अगस्‍त को भी मारने पहुंचे थे आरोपी, पत्‍नी ने मचाया दिया था शोर 27 अगस्‍त की रात करीब 8 बजे आरोपियों विनोद कुमार गौड़ उर्फ गुड्डू, आशीष कुमार भारती व सुरेन्द्र कुमार गौड़ भाडे़ की स्विफ्ट डिजायर कार से राकेश गुप्ता के घर पर आये थे और सिगरेट लेने के बहाने उसे घर से खींचने का प्रयास किये किन्तु सीमा द्वारा दरवाजा बंद कर देने व चिल्लाने के कारण आरोपी मौके से फरार हो गए थे.  उसके बाद सीमा के पिता ललित पटेल द्वारा पुनः विनोद कुमार गौड़ उर्फ गुड्डू के ऊपर दबाव बनाया गया कि एडवांस में पैसा ले लिये हो और काम नहीं कर रहे हो तो पैसा वापस कर दो. लड़की के पिता ने आरोपियों को दिलवाया था अवैध तमन्चा व कारतूस तथा चाकू ललित पटेल द्वारा ही आरोपी विनोद कुमार गौड़ उर्फ गुड्डू, आशीष कुमार भारती व सुरेन्द्र कुमार गौड़ को डाल्टेनगंज झारखण्ड से अवैध तमन्चा व कारतूस तथा चाकू उपलब्ध कराया गया था. 10 सितम्बर को आरोपियों विनोद कुमार गौड़ उर्फ गुड्डू, आशीष कुमार भारती व सुरेन्द्र कुमार गौड़ द्वारा रेनूकूट में योजना बनाकर सुरेन्द्र कुमार गौड़ की होन्डा एसपी मोटर साइकिल नम्बर UP64AW8044 से दिन में दस बजे ही रेनूकूट से हाथीनाला होते हुए गुरमुरा गये फिर तेलगुडवा गये फिर डाला में जाकर शराब पिये. उसके बाद जवारीडाड बाजार में राकेश गुप्ता को घर जाने का इंतजार करने लगे और जब शाम हुई तो राकेश गुप्ता अपना खरीदा हुआ फुटकर अनाज अपने परिचित के पिकअप पर लादकर पिकअप के आगे अपनी मोटर साइकिल से अपने घर की ओर जाने लगा तो आरोपी भी उसके पीछे-पीछे अपनी मोटर साइकिल से चल दिये . हत्‍या के आरोपियों ने घर के पास ही वारदात को दिया अंजाम राकेश गुप्ता मेन रोड से अपने घर की ओर न मुड़कर अपनी मोटर साइकिल से तेज गति से मेन रोड पर सीधे पेट्रोल पम्प की ओर चला गया तो आरोपी मेन रोड से उसके घर की तरफ मुड़कर गये और राकेश के घर के पहले करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित आंगनवाडी केन्द्र की बाउन्ड्री के पास खडे़ होकर राकेश गुप्ता के आने का इंतजार करने लगे. थोड़ी देर बाद जैसे ही राकेश मोटर साइकिल से आता दिखाई दिया तो बाउन्ड्री के पास खड़ा आशीष कुमार भारती मोटर साइकिल को धक्का देकर राकेश गुप्ता को गिरा दिया. राकेश गुप्ता की मोटर साइकिल पर पीछे बोरी में सामान लेकर बैठा व्यक्ति महेन्द्र कुमार पटेल भी वहाँ पर गिर गया तथा आरोपी सुरेन्द्र कुमार गौड द्वारा मोटर साइकिल के पास खड़ा होकर आने-जाने वाले लोगों की निगरानी कर रहा था. उसी के द्वारा राकेश गुप्ता की मोटर साइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति महेन्द्र पटेल को को डांटकर भागने को कहा गया. पहले सीने पर मारा चाकू, फिर पीठ पर मारी गोली इतने में आरोपी आशीष कुमार भारती अपने हाथ में लिए धारदार रामपुरिया चाकू से राकेश गुप्ता के सीने पर जोरदार प्रहार किया. इससे राकेश गुप्ता चिल्लाते हुए कुछ दूर जाकर गिर गया. उसके बाद आरोपी विनोद कुमार गौड उर्फ गुड्डू द्वारा तमन्चे से राकेश गुप्ता के पीठ में फायर कर दिया जिससे वह छटपटाकर गिर गया. तीनों अभियुक्त गण सुरेन्द्र कुमार गौड की मोटर साइकिल पर बैठकर डाला ओबरा होते हुए अनपरा भाग गये तथा घटना के बाद लोग लुक-छिपकर रह रहे थे. 15 सितम्बर को वादे के अनुसार ललित पटेल से हत्या के सुपारी का पैसा लेने चोरपनिया जंगल के पास आये थे कि उन सबको गिरफ्तार कर लिया गया. Tags: Honor killing, Love marriage, Murder case, Police investigation, Sonbhadra News, UP policeFIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 18:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed