शाकाहारियों का मटन है ये सब्जी गुणों का खजाना त्वचा रोग का बेजोड़ इलाज
शाकाहारियों का मटन है ये सब्जी गुणों का खजाना त्वचा रोग का बेजोड़ इलाज
हम कटहल की बात कर रहे हैं.जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद ही फायदेमंद है. इसमें बहुत सारे औषधि गुण मौजूद होते हैं. जिससे यह हमें कई बीमारियों से छुटकारा दिलाता है. आयुर्वेद में औषधीय रूप में इस फल का काफी महत्व है.
संजय यादव/बाराबंकी -आयुर्वेद में बहुत सी ऐसी जड़ी बूटियां हैं जो हमारे शरीर में होने वाले बहुत से रोगों के लिए रामबाण औषधि मानी गई है. हमें इनकी परख नही होती वही जिन लोगों को इन आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों की जानकारी होती है. वे लोग इसका अच्छे से प्रयोग कर पाते हैं. हम आपको ऐसी ही एक औषधि के बारे में बताने वाले हैं जिसके इस्तेमाल से आपके शरीर में होने वाले कई रोगों से छुटकारा पा सकते हैं.
हम कटहल की बात कर रहे हैं.जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद ही फायदेमंद है. क्योंकि, इसमें बहुत सारे औषधि गुण मौजूद होते हैं. जिससे यह हमें कई बीमारियों से छुटकारा दिलाता है.आयुर्वेद में औषधीय रूप में इस फल का काफी महत्व है. औषधिये गुणो से भरपूर कटहल के फल पत्तियां हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. यह हमें त्वचा की समस्या जैसे रैशेज खुजली सर दर्द भूख की कमी संबंधित कई बीमारियों से छुटकारा दिलाता हैं.
कटहल में होती है फाइबर की मात्रा
जिला अस्पताल बाराबंकी के चिकित्सक डॉक्टर अमित वर्मा (एमडी मेडिसिन )ने बताया कि कटहल में बहुत सारे औषधीय गुण होते हैं. जैसे विटामिन सी मिनरल ऑक्सीडेंट गुड़ पाए जाते हैं जो बहुत अच्छा एनर्जी का स्रोत होने के साथ यह बहुत अच्छा फल है. इसमें फाइबर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है. जिन लोगों को खुजली या रैशेज हो जाते हैं वहां पर कटहल के पत्तों को पानी में गर्म करके त्वचा पर लगाने से इन समस्याओं में आराम मिलता है. इसके साथ ही जिन लोगो को सर दर्द की समस्या रहती है. वहां पर कटहल की सब्जी का सेवन करना चाहिए काफी आराम मिलता है. वहीं जिन लोगों को भूख की कमी रहती है. वहां पर कटहल के फल में काली मिर्च का चूर्ण मिलाकर सेवन करने से भूख की समस्या दूर हो जाती है.
Tags: Barabanki News, Health News, Latest hindi news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 20:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ेंDisclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा. Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed