एमएस धोनी IPL 2025 में चेन्नई के लिए उपलब्ध होंगे टीम के सीईओ को उम्मीद
एमएस धोनी IPL 2025 में चेन्नई के लिए उपलब्ध होंगे टीम के सीईओ को उम्मीद
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम जब 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से हारकर आईपीएल 2024 से बाहर हो गई तो बहुत लोगों को लगा कि यह एमएस धोनी का आखिरी मैच था. लेकिन धोनी ने संन्यास का ऐलान नहीं किया. इससे उनके फिर से खेलने की उम्मीद बनी हुई है.
नई दिल्ली. चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम जब 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से हारकर आईपीएल 2024 से बाहर हो गई तो बहुत लोगों को लगा कि यह एमएस धोनी का आखिरी मैच था. कई कॉमेंटेटर तो इस बात से नाराज भी दिखे कि आरसीबी के खिलाड़ियों ने उन्हें विदाई नहीं दी. लेकिन सब जानते हैं कि धोनी ने संन्यास का ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है. चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के सीईओ कासी विश्वनाथन को तो उम्मीद है कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2025 में खेलते नजर आएंगे.
चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच आईपीएल खिताब दिलाने वाले धोनी ने इस सत्र की शुरुआत से एक दिन पहले कप्तानी से हटने का फैसला किया था. इसके बाद यह जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी गई. तब से ही अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह धोनी का टूर्नामेंट में अंतिम सत्र हो सकता है. लेकिन कासी विश्वनाथन ऐसा नहीं मानते.
कासी विश्वनाथन ने सीएसके के यूट्यूब चैनल पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘मुझे नहीं पता. यह ऐसा सवाल है जिसका जवाब सिर्फ एमएस ही दे सकते हैं. हमने हमेशा एमएस के फैसले का सम्मान किया है. हमने यह उस पर छोड़ दिया है.’ उन्होंने कहा, ‘जैसा कि आप सब जानते हो, उसने हमेशा अपने फैसले लिए हैं और उचित समय पर इनकी घोषणा की है. हमें उम्मीद है कि जब वह फैसला करेगा, तभी हमें इसकी जानकारी होगी.’
विश्वनाथन ने कहा, ‘हमें पूरी उम्मीद है कि वे अगले साल सीएसके लिए उपलब्ध होंगे. यह प्रशंसकों और मेरे विचार और उम्मीदें हैं.’ धोनी ने आईपीएल 2024 में 73 गेंद में 161 रन बनाए और कई बेहतरीन कैच भी लपके. आईपीएल की मेगा नीलामी साल के अंत में होगी और अगर धोनी बरकरार रहते हैं तो इसमें कोई शक नहीं कि सीएसके उन्हें रीटेन रखेगा. (इनपुट भाषा)
Tags: Chennai super kings, IPL 2024, Mahendra Singh Dhoni, Ms dhoniFIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 20:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed