अन्नपूर्णा मंदिर में बनेगा बालक राम का भोग ट्रस्ट ने तैयार की ऐसी रूपरेखा

परकोटे में महर्षि वाल्मीकि, शबरी,निषादराज, वशिष्ठ मुनि, अन्नपूर्णा मंदिर समेत सात मंदिर का निर्माण हो रहा है, अन्नपूर्णा मंदिर में ही भगवान का भोग बनेगा और वहीं भोग राम लला को लगाया जाएगा

अन्नपूर्णा मंदिर में बनेगा बालक राम का भोग ट्रस्ट ने तैयार की ऐसी रूपरेखा
अयोध्या: अयोध्या में प्रभु राम के विराजमान होने के बाद भव्य मंदिर का निर्माण तीव्र गति के साथ किया जा रहा है. संपूर्ण मंदिर को दिसंबर 2024 तक तैयार कर लिया जाएगा. हालांकि अभी तक मंदिर का प्रथम चरण यानी की पहले फेज का कार्य पूरा हो गया है. बीते 22 जनवरी को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हो चुके हैं और अद्भुत दर्शन दे रहे हैं . राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर के चारों तरफ परकोटा बनाया जा रहा है और उस परकोटे में बन रहे अन्नपूर्णा मंदिर में ही भगवान राम लला का भोग बनाया जाएगा. और वहीं भोग राम लला को लगाया जाएगा यह जानकारी अयोध्या पहुंचे राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने दी. इतना ही नहीं राम मंदिर में प्रभु राम के अलावा सप्त ऋषियों की मंदिर बनाए जाएंगे, उन्हें सप्त ऋषि के मंदिर में एक मंदिर माता अन्नपूर्णा का भी बनेगा जहां पर विराजमान बालक राम का भोग बनाया जाएगा. इसके साथ ही मंदिर के चारों तरफ परकोटा रहेगा और उस परकोटे में देवी देवताओं की मूर्तियां बनाई जाएगी, परकोटे से ही राम भक्त प्रभु राम के मंदिर का परिक्रमा कर सकेंगे . 3 महीने का एक्सटेंशन राम मंदिर निर्माण को लेकर नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि राम मंदिर का पूरा निर्माण दिसंबर 2024 तक पूरा नही हो पाएगा, गुणवत्तापूर्ण निर्माण में समझौता नहीं होगा, इसके लिए 3 महीने और लिए जाएंगे. पूरा प्रयास है कि सप्त मंदिर और परकोटे का निर्माण जल्द से जल्द पूरा हो जाय. अगर दिसंबर 2024 तक राम मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होता है तो 3 महीने और निर्माण में लिए जाएंगे. नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि परकोटे में बन रहे सप्त मंदिर का निर्माण नवंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा. परकोटे में महर्षि वाल्मीकि, शबरी,निषादराज, वशिष्ठ मुनि, अन्नपूर्णा मंदिर समेत सात मंदिर का निर्माण हो रहा है, अन्नपूर्णा मंदिर में ही भगवान का भोग बनेगा और वही भोग राम लला को लगाया जाएगा Tags: Ayodhya, Local18, Ram TempleFIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 15:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed