गौतमबुद्ध नगर में चला बुलडोजर 245 करोड़ का अवैध निर्माण हुआ ध्वस्त

Noida News: गौतमबुद्ध नगर में हर तरफ प्लॉट बेचने और खरीदने को होड़ मची है, यहां जमीन के रेट आसमां छू रहे हैं. ऐसी महंगाई में हर कोई चाहता है, उन्हे अच्छे और सस्ते प्लॉट मिल जाएं. ऐसे में यहां अवैध निर्मित प्लॉटों पर बुल्डोजर से कार्रवाई की है.

गौतमबुद्ध नगर में चला बुलडोजर 245 करोड़ का अवैध निर्माण हुआ ध्वस्त
 सुमित राजपूत/नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में हर तरफ प्लॉट बेचने और खरीदने की होड़ मची है. यहां जमीन के रेट आसमां छू रहे हैं. ऐसी महंगाई में हर कोई चाहता है कि उन्हें अच्छे और सस्ते प्लॉट मिल जाएं. यमुना विकास प्राधिकरण ने की कार्रवाई जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी प्रोजेक्ट के चलते एस पास के दूसरे जिलों में भी यही हाल ग्रेनो यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में पड़ने वाले मथुरा के पानीगांव बांगर भूमाफिया भोले-भाले लोगों को अपने चंगुल में फंसाकर कालोनियां धड़ल्ले से काट और लूट रहे हैं. समय-समय पर प्राधिकरण लगातार कार्रवाई करता है. इसी कड़ी में यमुना विकास प्राधिकरण ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 1,63,530 वर्गमीटर जमीन पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर करीब 245,29,50,000 (करीब दो सौ छियालीस करोड़) कीमत वाली जमीन को कब्जा मुक्त कराया है. यीडा ने अपने क्षेत्र में की बड़ी कार्रवाई ग्रेनो के यमुना विकास प्राधिकरण (यीडा) की ओर से भूमाफियाओं के खिलाफ की गई. ये कार्रवाई एक बार में बहुत बड़ी कार्रवाई हुई है. ये अवैध निर्माण के ऊपर बुलडोजर द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई गांव पानीगांव बांगर, ढकू तहसील मांट जिला मथुरा में की गई. इस कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, परियोजना विभाग और भूलेख विभाग के अधिकारी सहित मथुरा के एसपी और एसडीएम समेत तमाम पुलिसबल मौके पर मौजूद रहा है. कार्रवाई के साथ यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने सभी को चेतावनी दी, कोई अवैध निर्माण करेगा, उसे इसी तरह ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी. करोड़ों की जमीन पर चला बुलडोजर आपको बता दें कि ये ध्वस्तीकरण की कार्रवाई. यूपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एक्ट 1976 की धारा-10 के तहत की गई. मथुरा के गांव पानीगांव बांगर में कुल क्षेत्रफल 1,63,530 वर्गमीटर भूमि पर प्राधिकरण की बिना अनुमति के भूमाफियाओं ने अवैध निर्माण कर लोगों का बेचने का काम कर रहे थे. जिस पर प्राधिकरण की ये बड़ी कार्रवाई की गई. इस कुल जमीन की कीमत करीब 245,29,50,000 करोड़ (लगभग दो सौ छियालीस करोड़ रूपये) आंकी है. इसके साथ ही अवैध निर्माण करने वाले कालोनाईजर्स, और निर्माणकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई भी की है. Tags: Greater Noida Latest News, Local18FIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 12:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed