उल्फा (आई) ने ली असम के तिनसुकिया में भारतीय सेना पर हमले की जिम्मेदारी
उल्फा (आई) ने ली असम के तिनसुकिया में भारतीय सेना पर हमले की जिम्मेदारी
Terrorist Attack: तिनसुकिया के एसपी अभिजीत गुरव ने बताया कि सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी भाग गए. जिसके बाद सेना ने सर्च अभियान शुरू किया. सुरक्षा एजेंसियां कल से तलाशी अभियान चला रही हैं. सेना द्वारा हमले की जानकारी एकत्रित की जा रही है. कल से ही यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह हमला किसने किया. जिसके बाद आज उग्रवादी संगठन उल्फा (आई) ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
हाइलाइट्सतिनसुकिया में कल सेना पर हुआ था आतंकी हमलासेना की जवाबी कार्रवाई में भाग निकले आतंकीआज उल्फा (आई) ने ली हमले की जम्मेदारी.
असम: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन ‘यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम-इंडिपेंडेंट’ (उल्फा-आई) ने कल तिनसुकिया जिले में भरतीय सेना पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है. आज यानी मंगलवार को उल्फा (आई) ने ई-मेल में बयान जारी भरतीय सेना के गश्ती दल पर हमले की जिम्मेदारी ली. ई-मेल सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. घटना संभावित क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है. सुरक्षा बलों को भी सक्रिय कर दिया गया है.
गौरतलब है कि कल यानी सोमवार को असम के तिनसुकिया में अज्ञात आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर हमला कर दिया था. कल सुबह करीब 9 बजकर 20 मिनट पर तिनसुकिया जिले के डिगबोई-पेंगरी इलाके में जगंल से सेना के बुलेट प्रूफ वाहन पर फायरिंग की गई थी. बोरपथार इलाके में जब सेना के जवान गश्त कर रहे थे, उस दौरान यह गोलीबारी की गई. इसके जवाब में सेना ने भी पलटवार किया. सेना की तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. जिसके बाद आतंकी मौके से भाग निकले. सेना और आतंकियों की इस मुठभेड़ में कोई भी हताहत नहीं हुआ था.
कल से ही सर्च अभियान चला रही सेना
तिनसुकिया के एसपी अभिजीत गुरव ने बताया कि गश्त कर रहे सेना के जवानों पर अज्ञात आतंकियों ने हमला किया. सेना भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद आतंकी भाग खड़े हुए. हमले में किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आईं. सेना ने सर्च अभियान शुरू किया है. सुरक्षा एजेंसियां कल से तलाशी अभियान चला रही हैं. सेना द्वारा हमले की जानकारी एकत्रित की जा रही है. कल से ही यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह हमला किसने किया. जिसके बाद आज उग्रवादी संगठन उल्फा (आई) ने हमले की जिम्मेदारी ली है. हालांकि उल्फा (आई) द्वारा हमले की जिम्मेदारी लिए जाने के बाद सेना की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं जारी किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Indian army, Terrorist attackFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 11:15 IST